30 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

30 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (30 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

30 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

30 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 मई 2024

Q1. 23 मई, 2024 को की गई वॉटरहोल गणना के अनुसार राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर में कितने गोडावण बचे हैं?

(a) 56

(b) 60

(c) 64

(d) 49

Answer: C

Q2. फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान की किस लोक नृत्यागंना के द्वारा कालबेलिया डांस की प्रस्तुति दी गई?

(a) आशा सपेरा

(b) सेनू सपेरा

(c) गुलाबी सपेरा

(d) मीना सपेरा

Answer: B

फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल में जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के पली गांव की रहने वाली सेनू सपेरा द्वारा कालबेलिया डांस की प्रस्तुति दी गई।

** सेनू सपेरा राजस्थानी लोक कला और संस्कृति के बढावे के लिए काम कर रही है।

Q3. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम- 2024 की स्टेट रैंकिंग में राजस्थान का कौन-सा जिला पहले स्थान पर रहा है?

 (a) डूंगरपुर

(b) प्रतापगढ़

(c) बाँसवाड़ा

(d) झुंझुनूँ

Answer: C

Q4. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में गुलज़ार-ए-ग़ज़ल’ कार्यक्रम का आयोजन कब किया जा रहा है?

 (a) 1 व 2 जून, 2024

(b) 11 व 12 जून, 2024

(c) 7 व 8 जून, 2024

(d) 15 व 16 जून, 2024

Answer: A

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, मुख्यालय : बागौर की हवेली (उदयपुर)

Q5. राजस्थान सरकार द्वारा उभयलिंगी ट्रांसजेंडर समुदाय को किस आरक्षण वर्ग शामिल किया गया है?

(a) अनुसूचित जाति (SC)

(b) अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST)

(c) अति पिछड़ा वर्ग (MBC)

(d) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

Answer: D

Q6. इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस-2021 के अनुसार चाँदी उत्पादक 5 शीर्ष राज्यों में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

Answer: B

Q7. खेलगाँव उदयपुर की किस महिला क्रिकेटर को BCCI के अंडर-19 टीम के लिए चुना गया है?

(a) मोनिका पटेल

(b) पूजा चौधरी

(c) वान्या शुक्ला

(d) ममता गुर्जर

Answer: C

Leave a Comment

x