WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan News: मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का “शी रिप्रेन्ट्स 2024” में चयन

Rajasthan News: मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी का “शी रिप्रेन्ट्स 2024” में चयन-https://myrpsc.in

मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का “शी रिप्रेन्ट्स 2024” में चयन

राजसमंद जिले के भीम -देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का शी रिप्रेजेंट 2024 हेतु चयन हुआ है।

प्रमुख बिंदु

  • शी रिप्रेजेंट 2024 में भारत देश की चयनित 40 प्रगतिशील महिला सरपंचों का विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम नई दिल्ली में जुलाई माह में आयोजित होगा। साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सभी 40 महिला सरपंच गांव के विकास हेतु किए गए प्रयास, नवाचार, वित्त प्रबंधन, सफलता, चुनोतियों पर विस्तृत अनुभव साझा करेगी।
  • आगामी समय में गांव की परिस्थिति के अनुरूप नई विशेष योजनाओं की क्रियान्विति, संभावनाओं पर रुट मेप बनाया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है की प्यारी कुमारी चौहान लगातार दो बार से ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच है। तथा प्यारी कुमारी के द्वारा किए गए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों के लिये केंद्र सरकार व राज्य सरकार सहित गैर सरकारी संस्थाओं से कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Comment

x