25 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (25 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
25 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 मई 2024
Q1. राज्य सरकार द्वारा मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 के तहत कौन-सी समिति गठित की गई है?
(a) स्टेट लेवल ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी
(b) स्टेट लेवल ऑथोराइज़ेशन कमेटी
(c) स्टेट लेवल हेल्थ वेरिफिकेशन कमेटी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: B
Q2. राज्य के किस जिले में एक साथ 9.16 लाख लोगों ने मतदान करने की शपथ लेकर ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ में रिकॉर्ड दर्ज किया है?
(a) सीकर
(b) झुंझुनूँ
(c) श्रीगंगानगर
(d) हनुमानगढ़
Answer: A
Q3. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बाद राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में केन्या से चीते लाए जाएंगे?
(a) रामगढ़ विशधारी वन्यजीव अभयारण्य, बूँदी
(b) कैला देवी वन्यजीव अभयारण्य, करौली
(c) गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य, चित्तौडगढ
(d) कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, राजसमंद
Answer: C
Q4. ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में आयोजित चौथी सेंट्रल एशियन ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप में किसने काँस्य पदक जीता है?
(a) अरुंधती चौधरी
(b) गौरव चौहान
(c) अंकित जांगिड़
(d) अक्षयराज सिंह राठौड़
Answer: D
Q5. राज्य वन विभाग द्वारा हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से किस योजना के तहत 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 4 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे?
(a) टोफर योजना
(b) अटल भूजल योजना
(c) हरियालो राजस्थान
(d) हर घर हरियाली योजना
Answer: A
☛ राज्य वन विभाग द्वारा हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से TOFIR (ट्री आउटसाइड फारेस्ट इन राजस्थान) योजना के तहत 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 4 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
Q6. इंडियन डवलपमेंट फाउंडेशन, मुंबई ने मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किसे ‘मदर टेरेसा पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया है?
(a) डॉ. कृति भारती
(b) डॉ. तरु जिंदल
(c) डॉ. राधेश्याम पारीक
(d) डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित
Answer: B
Q7. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु किस अभियान की शुरुआत की है?
(a) श्री अन्न अभियान
(b) अन्नपूर्णा अभियान
(c) शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
(d) शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान
Answer: D