23 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
23 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 मई 2024
Q1. हाल ही में माचिया सफारी बायलोजिकल पार्क में किस बाघिन की मृत्यु हो गई है?
(a) रिद्धि
(b) भक्ति
(c) अम्बिका
(d) एसटी-2
Answer: C
Q2. उत्तरी भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों पर किस संस्थान द्वारा किया गया अनुसंधान प्रसिद्ध ‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) AIIMS, जोधपुर
(d) क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (ISRO), जोधपुर
Answer: A
Q3. बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (BSI ) की रिपोर्ट के अनुसार थार के रेतीले धोरों पर मिलने वाला कौन-सा पौधा विलुप्ति की कगार पर है?
(a) लसियुरुस सिंडिकस (सेवण घास)
(b) प्रोसोपिस सिनेरेरिया (खेजड़ी)
(c) टेकोमेला अडूलेटा (रोहिड़ा)
(d) अकेशिया जेकमोंटाई (भू-भवल्या)
Answer: D
Q4. कजाख्स्तान के अस्ताना में आयोजित एलोर्डा कप में 92 किलोग्राम पुरुष वर्ग की मुक्केबाजी में किसने काँस्य पदक हासिल किया है?
(a) अंकित जांगिड़
(b) अरुंधती चौधरी
(c) गौरव चौहान
(d) महक शर्मा
Answer: C
Q5. राजस्थान में ‘इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम-2.0’ के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA)
(b) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)
(c) राजस्थान उच्च न्यायालय
(d) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RALSA)
Answer: B
Q6. राज्य वन विभाग 23 मई, 2024 को “वॉटर हॉल विधि” से किस जैविक पार्क में इस वर्ष की वन्यजीव जनगणना करेगा?
(a) डेजर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर
(b) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर
(c) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर
(d) बंध बारेठा जैविक उद्यान, भरतपुर
Answer: A
Q7. हाल ही में किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को फसल अवशेष प्रबंधन मशीन ‘स्टबल चॉपर कम स्प्रेडर‘ पर यूनाइटेड किंगडम से पेटेंट मिला है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(c) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(d) महाराणा प्रताप प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, उदयपुर
Answer: C