WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

18 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

18 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (18 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

18 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

18 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 मई 2024

Q1. राज्य सहकारिता विभाग द्वारा 10 दिवसीय ‘राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर

(b) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

(c) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

(d) ललित कला अकादमी, जयपुर

Answer: B

सहकारिता विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 का आयोजन 19 से 28 मई, 2024 तक जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में किया जाएगा।

Q2. राजस्थान के प्रत्येक विश्वविद्यालय अब कितने गाँव गोद लेकर उनके विकास का काम करेंगे?

(a) 10

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: C

Q3. गुजरात में कच्छ के रण से राजस्थान के किस जिले तक वॉटर-वे बनाने को लेकर सरकार ने राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया है?

(a) बाड़मेर

(b) जैसलमेर

(c) जालोर

(d) जोधपुर

Answer: A

Q4. वन विभाग द्वारा राज्य में इको टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए कितने पर्यटन स्थलों को ‘इको-टूरिज़्म डेस्टिनेशन’ के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) 100

(b) 90

(c) 70

(d) 110

Answer: D

वन विभाग द्वारा राज्य में इको टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए 110 पर्यटन स्थलों को ‘इको-टूरिज़्म डेस्टिनेशन‘ के रूप में विकसित किया जाएगा।

** जिसमें से जयपुर और उदयपुर में सबसे ज्यादा ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाए जाएंगे जिनकी संख्या 10-10 है।

Q5. हाल ही में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कौन-सा एप तैयार किया गया है?

(a) NeVA एप

(b) ANUKAMPA एप

(c) उत्कर्ष किसान एप

(d) नियुक्ति एप

Answer: B

कार्मिक विभाग ने अनुकम्पा नियुक्ति के सारे प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए अनुकम्पा एप विकसित किया है। इसके जरिये अनुकम्पा नियुक्ति नियम, 1996 के तहत नियुक्ति दी जायेगी।

Q6. राज्य परिवहन विभाग द्वारा राजस्थान के पहले सरकारी ऑटोमेटिक वाहन टेस्टिंग सेंटर कहाँ बनाए जाएंगे?

(a) बीकानेर, अलवर

(b) अजमेर, कोटा

(c) जयपुर, जोधपुर

(d) भरतपुर, सीकर

Answer: C

Q7. अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने 2024 के लिए अपनी ’30 अंडर 30 एशिया’ सूची में जयपुर के किस स्टार्टअप को शामिल किया है?

(a) ईएफ पॉलिमर

(b) हकदर्शक

(c) गिरनार सॉफ्ट

(d) किराना किंग

Answer: A

स्टार्टअप ‘ईएफ पॉलीमर’ को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स की साल 2024 की ’30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में शामिल किया गया है।

इतिहास MCQs


Q. मध्यकालीन राजस्थान की भू-राजस्व व्यवस्था में राज्य का भाग निश्चित करने वाला अधिकारी क्या कहलाता था?

☛ जागीदार

Q. ‘अड़सट्टा’ भूमि संबंधी प्रशासनिक शब्द किस रियासत से संबंधित था?

जयपुर

Q. ‘गनीम बराड़’ नामक कर किस रियासत से संबंधित है?

☛ मेवाड़ (उदयपुर)

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!