15 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

15 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (15 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

15 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

15 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 मई 2024

Q1. राजस्थान के किस एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क को इको टूरिज़्म के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) बाघदड़ा नेचर पार्क, उदयपुर

(b) मेवाड़ बायोडाइवर्सिटी पार्क, उदयपुर

(c) सज्जनगढ़ बायलोजिकल पार्क, उदयपुर

(d) नाहरगढ़ बायलोजिकल पार्क, जयपुर

Answer: A

Q2. मुख्यमंत्री ने आयामी पत्थर पर देश की प्रमुख प्रदर्शनी ‘स्टोन मार्ट’ के आयोजन के लिए किसे मंजूरी दी है?

(a) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)

(b) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FIICI)

(c) लघु भारती उद्योग

(d) राजस्थान खनन विभाग

Answer: C

Q3. स्विट्जरलैंड के ग्रीन हाउस की डिज़ाइन के तर्ज पर राजस्थान में कहाँ पद्म स्मारक पुस्तालय का निर्माण किया गया है?

(a) कांसली गाँव, कोटपुतली – बहरोड़

(b) सिलवा गाँव, बीकानेर

(c) कनोई गाँव, जैसलमेर

(d) पिपलात्री, राजसमंद

Answer: B

Q4. बैंडी ओपन नेशनल टूर्नामेंट गोवा में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) काँस्य पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) रजत पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

Q5. राजस्थान में कहाँ चीतों के लिए बाड़ा बनकर तैयार हुआ है?

(a) मुकुंदरा हिल्स, कोटा

(b) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़

(c) सांभर, जयपुर

(d) कुम्भलगढ़, राजसमंद

Answer: B

Q6. लोकदेवता बाबा रामदेव जी के ससुराल अमरकोट (पाकिस्तान) की पहली प्रतिकृति देश में कहाँ बनाई जाएगी?

(a) जैसलमेर

(b) कच्छ

(c) बाड़मेर

(d) बीकानेर

Answer: D

Q7. स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (सम्स) के लिए किस विश्वविद्यालय को नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया है?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) जयनारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: C

Leave a Comment

x