7 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

7 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (7 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

7 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

7 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 मई 2024

Q1. पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा संचालित राज्य का पहला धार्मिक स्थल ट्रस्ट कौन-सा है?

(a) बुटाटी धाम ट्रस्ट

(b) जसोल धाम ट्रस्ट

(c) बाबा रामदेव धाम ट्रस्ट

(d) खाटू श्याम जी धाम ट्रस्ट

Answer: B

Q2. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस पर्वत श्रेणी में अवैध खनन रोकने हेतु निर्देश दिए हैं?

(a) अरावली पर्वत श्रेणी

(b) विंध्याचल पर्वत श्रेणी

(c) महादेव पर्वत श्रेणी

(d) बुंदेलखंड पर्वत श्रेणी

Answer: A

Q3. हाल ही में राजस्थान के किस वन्य जीव अभ्यारण में ‘ग्रीन लिंक्स’ नामक दुर्लभ मकड़ी पाई गई है?

(a) केवलादेव वन्यजीव अभयारण्य, भरतपुर

(b) मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान, जैसलमेर

(c) ताल छापर वन्य जीव अभयारण्य, चूरू

(d) कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य, राजसमंद

Answer: C

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के जूलॉजी विभाग के शोधकर्ताओं ने पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों को खा जाने वाली ग्रीन लिंक्स मकड़ी की नई प्रजाति की खोज की है।

** यह मकड़ी की प्रजाति, राजस्थान के ताल छापर वन्यजीव अभयारण्य में पाई गयी है, जिसे प्यूसेटिया छापराजनिर्विन नाम दिया गया है।

Q4. राजस्थान का सबसे लंबा रोप-वे कहां बनाया जाएगा?

(a) रूठी रानी महल से हवा महल, उदयपुर

(b) जयगढ़ से नाहरगढ़, जयपुर

(c) मेहरानगढ़ से उम्मेद पैलेस, जोधपुर

(d) जीण माता मंदिर से काजल शिखर मंदिर, सीकर

Answer: B

Q5. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान की किस जगह को ‘कूल समर्स ऑफ इंडिया’ कैंपेन के लिए चयनित किया है?

(a) पिछोला झील उदयपुर

(b) बेणेश्वर डूंगरपुर

(c) गोरमघाट, राजसमंद

(d) माउंट आबू, सिरोही

Answer: D

Q6. राज्य में काले शीशे लगी गाड़ियों एवं बिना नंबरी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जैसलमेर पुलिस द्वारा कौन सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन अनामिका

(b) ऑपरेशन निर्भय

(c) ऑपरेशन ब्लैक थंडर

(d) ऑपरेशन गरिमा

Answer: A

Q7. राज्य सरकार कहां नए अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सेलेटर (AISA) स्थापित करेगी?

(a) जयपुर व उदयपुर

(b) बीकानेर व भरतपुर

(c) कोटा व जोधपुर

(d) विकल्प a और b

Answer: D

राज्य सरकार जल्द ही नवाचार को बढ़ावा देने, उद्यम बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर में चार अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर (AISA) स्थापित करेगी।

Leave a Comment

x