17 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (17 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
17 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 अप्रैल 2024
Q1. जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत स्कूलों में कौन-सा अभियान चलाया है?
(a) स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ शहर
(b) स्वच्छता का होमवर्क
(c) स्वच्छता का विद्यालय
(d) स्वच्छता हमारा संकल्प
Answer: B
☛ स्वच्छता का होमवर्क अभियान के तहत विद्यालयों में पढाई करने वाले विद्यार्थियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने, सेग्रिगेट कचरे को अलग-अलग (हरा और नीला रंग) के डस्टबिन में डालने, विद्यालय में स्थित शौचालयों-मूत्रालयों को साफ-सुथरा रखने के बारे में जागरूक किया गया।
Q2. हाल ही में स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया गया है?
(a) चांधन फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(b) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
(c) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(d) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, अजमेर
Answer: C
Q3. टोक्यो में होने वाली एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप के लिए प्रदेश के किस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ है?
(a) श्याम सुंदर
(b) रजत चौहान
(c) स्वाति दूधवाला
(d) हर्षवर्धन सिंह शक्तावत
Answer: D
☛ एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 18 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2024 तक टोक्यो जापान मे आयोजित होंगी। भारतीय टीम में उदयपुर के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत भी कायाकिंग खेल मे भारतीय टीम का खिलाडी के रूप मे प्रतिनिधित्व कर रहे है।
Q4. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों पर हैप्पी आवर्स में आने वाले कितने फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा?
(a) 20
(b) 40
(c) 30
(d) 60
Answer: B
Q5. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रति न्यायाधीश फैसलों के औसत में राजस्थान हाई कोर्ट कौन से स्थान पर है?
(a) दूसरे
(b) पहले
(c) तीसरे
(d) चौथे
Answer: A
Q6. जोधपुर स्थापना दिवस के अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के द्वारा पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
(a) दिव्य भाटिया
(b) युवराज सिंह
(c) डॉ. गजेंद्र सिंह राजपुरोहित
(d) दिव्य कीर्ति सिंह राठौड़
Answer: C
Q7. पुडुचेरी में आयोजित 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने बालक वर्ग में कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A