13 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (13 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
13 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 अप्रैल 2024
Q1. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 11 से 13 अप्रैल, 2024 तक मेवाड़ महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) भीलवाड़ा
(b) राजसमंद
(c) उदयपुर
(d) चितौड़गढ़
Answer: C
☛ राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 11 से 13 अप्रैल, 2024 तक मेवाड़ महोत्सव का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है।
उदयपुर से संबंधित बातें
- उदयपुर शहर को ‘झीलों की नगरी’ के नाम से जाना जाता है।
- राजस्थान में सौर ऊर्जा चलित प्रथम नाव पिछोला झील में चलाई गई।
- सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में है। जिसका निर्माण महाराणा संग्राम सिंह II ने 1710 से 1734 तक शाही महिलाओं के लिए करवाया था।
Q2. राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव की ओर से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित गणगौर उत्सव में किसने प्रस्तुति दी है?
(a) रूमा देवी
(b) बेगम बतूल
(c) ईला अरूण
(d) पाना देवी गोदारा
Answer: B
- बेगम बतूल राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव द्वारा 20 अप्रैल को आस्ट्रेलिया मेलबॉर्न में आयोजित गणगौर उत्सव में प्रस्तुति देंगी।
- बेगम बतूल को भारत का सर्वोच्च नागरिक महिला सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 8 मार्च 2022 को दिया जा चुका है।
Q3. हाल ही में काजल शिखर माता मंदिर के लिए रोप-वे शुरू किया गया है, यह मंदिर कहां स्थित है?
(a) रेवासा, सीकर
(b) पुष्कर, अजमेर
(c) सुंधा पर्वत, जालोर
(d) समोद, जयपुर
Answer: A
Q4. हाल ही में ताज होटल्स समूह ने राजस्थान से किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(a) रवि बिश्नोई
(b) भावना शर्मा
(c) सिद्धि जोहरी
(d) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
Answer: D
Q5. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन चैंपियनशिप 2023 में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) रविंद्र यादव
(b) महावीर सैनी
(c) अमर सिंह
(d) दिव्यकृति सिंह
Answer: C
☛ ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में अमर सिंह देवांडा ने 272.537 किलोमीटर की दूरी तय करके स्वर्ण पदक जीता है। देवांडा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड 15 कि.मी. से तोड़ा है।
Q6. केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी ने कला प्रवाह श्रृंखला के तहत ‘शक्ति संगीत और नृत्य का एक उत्सव’ में देश के 9 स्थानों में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) जोधपुर
Answer: B
☛ केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, कला प्रवाह श्रृंखला के तहत, मंदिर परंपराओं को देश में पुनर्जीवित करने के लिए नवरात्रि के दौरान 9 से 17 अप्रैल, 2024 तक ‘शक्ति संगीत और नृत्य उत्सव’ नाम से एक आयोजन कर रही है।
यह त्योहार देश भर में सात अलग-अलग शक्तिपीठों (पवित्र स्थलों) में मनाया जाता है।
- कामाख्या मंदिर, गुवाहाटी (असम)
- महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)
- ज्वालामुखी मंदिर, काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
- त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, उदयपुर (त्रिपुरा)
- अम्बाजी मंदिर, बनासकांठा (गुजरात)
- जय दुर्गा शक्तिपीठ, देवघर (झारखण्ड)
- शक्तिपीठ माँ हरसिद्धि मंदिर, उज्जैन (मध्य प्रदेश)