10 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

10 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (10 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

10 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

10 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 अप्रैल 2024

Q1. अटल भूजल योजना के अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की रैंकिंग में देश के टॉप-10 जिलों में पहला जिला कौन-सा है?

(a) जयपुर

(b) अलवर

(c) भीलवाड़ा

(d) धौलपुर

Answer: C

Q2. शरीर में गंभीर बीमारियों का पता लगाने हेतु किस संस्थान ने नैनो सेंसर विकसित किया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: A

 Q3. खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के किस कोच को ‘स्वर्ण अशोक स्तंभ’ पदक दिया जाएगा?

(a) महावीर सैनी

(b) रविंद्र यादव

(c) बसंत मान

(d) सागरमल धायल

Answer: B

खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सीकर जिले के कबड्डी कोच रविंद्र यादव को ‘स्वर्ण अशोक स्तंभ’ पदक दिया जाएगा।

Q4. काठमांडू में होने वाले नेपाल साहित्य महोत्सव में किसे पशुपति प्रज्ञा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा?

(a) डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी

(b) डॉ. मधु मुकुल

(c) डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी

(d) a और b दोनों

Answer: D

काठमांडू में आयोजित होने वाले नेपाल साहित्य महोत्सव में सवाईमाधोपुर राजस्थान के डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी और डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी को पशुपति प्रज्ञा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

** नेपाल साहित्य महोत्सव आगामी 19/20/21 जून को आयोजित जाएगा।

Q5. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भूगोल में शोध कार्य तथा NCC में उत्कृष्ट सेवा के लिए किसे महारानी पद्मिनी पुरस्कार से सम्मानित किया है?

(a) डॉ. ओमप्रकाश

(b) डॉ. दिनेश गहलोत

(c) डॉ. ललित सिंह झाला

(d) डॉ. अर्जुन लाल मीणा

Answer: C

Q6. 5 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2024 तक मल्लीनाथ पशु मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) तिलवाड़ा, बालोतरा

(b) तलवाड़ा, बांसवाड़ा

(c) देलवाड़ा, सिरोही

(d) मेड़ता सिटी, नागौर

Answer: A

  • 5 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2024 तक मल्लीनाथ पशु मेले का आयोजन तिलवाड़ा, बालोतरा में किया जा रहा है।
  • यह मेला प्रतिवर्ष चैत्र बुदी ग्यारस से चैत्र सुदी ग्यारस तक बालोतरा जिले के पचपदरा तहसील के तिलवाड़ा गांव में लूनी नदी पर लगता है।

Q7. ‘ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता’ का खिताब जीतने वाली राज्य की पहली यूनिवर्सिटी कौन सी है?

(a) राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर

(b) जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी चुडै़ला, झुंझुनू

(c) जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर

Answer: B

Leave a Comment

x