WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Polity MCQ in Hindi

Q21. अनुच्छेद 154 में उल्लेख है कि राज्यपाल अपने कार्यकारी अधिकारों का प्रयोग सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से कर सकता है। यहाँ “अधीनस्थ” शब्द में कौन शामिल है।

(A) सभी मंत्री और मुख्यमंत्री

(B) मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री

(C) केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री

(D) केवल कैबिनेट मंत्री

Answer: A

Q22. किस सांविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई?

(A) 7वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956

(B) 5वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1954

(C) 8वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956

(D) 6ठा सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1955

Answer: A

Q23. राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हिन्दुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं?

(A) सुखदेव प्रसाद

(B) ओ.पी. मेहरा

(C) एम. चेन्नारेड्डी

(D) रघुकुल तिलक

Answer: B

Q24. राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।

B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्य संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए।

C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं, जिनमें से 4 वित्त संबंधी हैं।

(1) केवल B

(2) केवल A व B

(3) A, B व C

(4) केवल A व C

Answer: 2

Q25. राजस्थान के एकीकरण से पूर्व, निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकारों में मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं?

(A) माणिक्य लाल वर्मा

(B) शोभाराम

(C) भोगी लाल पांड्या

(D) गोकुल लाल असावा

Answer: C

Q26. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं?

(A) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया

(B) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर

(C) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी

(D) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी

Answer: C

Q27. निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम, 1952 प्रभावी हुए?

(A) 01 अक्टूबर, 1952

(B) 16 जनवरी, 1952

(C) 31 दिसम्बर, 1952

(D) 15 अगस्त, 1952

Answer: A

Q28. राजस्थान विधानसभा के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है?

 (a) राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सदस्य हैं।

 (b) यह एक सदनीय व्यवस्थापिका है।

 (c) 32 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं और 23 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

 (d) 1952 में पहली बार इसका गठन हुआ।

Answer: C

200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 59 सीटें आरक्षित है, 34 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं और 25 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!