Rajasthan Polity MCQ in Hindi: आज के आर्टिकल में हम Rajasthan Polity MCQ in Hindi (राजस्थान राजनीति के प्रश्न) से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।
राजस्थान राजनीति प्रश्न (Rajasthan Polity Quiz) से सम्बंधित प्रश्न सभी परीक्षाओ में पूछे जाते है। आमतौर पर राजस्थान राज्य व्यवस्था में राजस्थान विधानसभा, कार्यपालिका, न्यायपालिका, के साथ – साथ संवैधानिक प्रावधान के प्रश्न पूछे जाते है।
Rajasthan Polity MCQ in Hindi
Q1. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के पहले ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय विधानसभा के सदस्य नहीं थे?
(A) भैरोसिंह शेखावत
(B) बरकतुल्लाह ख़ान
(C) अशोक गहलोत
(D) जग्गनाथ पहाड़िया
Answer: A
Q2. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसको सौंपते हैं?
(A) विधानसभाध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
Answer: C
Q3.राज्य लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन किसको सौंपता है ?
(A) राज्यपाल को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) मुख्यमंत्री को
(D) राष्ट्रपति को
Answer: A
Q4. 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान विधानसभा के एक सदस्य का मत मूल्य क्या था?
(A) 129
(B) 132
(C) 176
(D) 116
Answer: A
Q5. राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2021 के गजट नोटिफिकेशन के उपरांत ग्राम सेवक को जाना जाता है।
(A) कृषि पर्यवेक्षक के रूप में
(B) ग्राम सचिव के रूप में
(C) ग्राम अधिकारी के रूप में
(D) ग्राम विकास अधिकारी के रूप में
Answer: D
Q6. राजस्थान विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्यों का कार्यकाल है।
(A) दो वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) एक वर्ष
Answer: D
Q7. निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1. लोक सभा में राजस्थान से कुल 25 सदस्य है।
2. राजस्थान में विधान परिषद के कुल सदस्यों की संख्या 200 है।
3. लोक सभा में राजस्थान से अनुसूचित जाति की 4 सीटे एवं अनुसूचित जनजाति की 3 सीटें आरक्षित है।
निम्न कूटों के आधार पर सही उत्तर का चुनाव कीजिए।
(A) 1 एवं 2 केवल
(B) 1 एवं 3 केवल
(C) 2 एवं 3 केवल
(D) 1 केवल
Answer: B
Q8. राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
(A) जिला कलक्टर
(B) सभागीय आयुक्त
(C) जिला प्रमुख
(D) उप-प्रधान
Answer: C
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में राष्ट्रपति शासन
Q9. निम्न में से कौन सा कथन राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबद्ध में गलत है?
(A) प्रारंभ में इसमें अध्यक्ष सहित चार सदस्य थे ।
(B) 1951 में राजप्रमुख द्वारा आयोग के कार्यों को नियमित करने के उद्देश्य से विनियम पारित किये गए।
(C) मुख्य न्यायाधीश एस. के. घोष को इसका अध्यक्ष बनाया गया
(D) इसकी स्थापना दिसंबर 1949 को हुई ।
Answer: A
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में अंतिम बार किस वर्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था?
Q10. निम्न में से कौनसा (अनुच्छेद – प्रावधान) युग्म गलत है?
(A) अनुच्छेद 161 राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति
(B) अनुच्छेद 167 मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य
(C) अनुच्छेद 213 अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
(D) अनुच्छेद 165 राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
Answer: D
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के अनुसार राज्यपाल द्वारा महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है I
अनुच्छेद 153 - राज्यों के राज्यपाल, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा
Q11. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) राजीव महर्षि – अशोक गहलोत
(B) मीठा लाल मेहता – भैरोंसिंह शेखावत
(C) के. पी. यू. मेनन- मोहनलाल सुखाड़िया
(D) सी. के. मैथ्यू – वसुंधरा राजे
Answer: A
Q12. निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी नहीं है?
(A) पटवारी
(B) नगर निगम वार्ड काउंसिलर
(C) भूमि रिकार्ड अधिकारी
(D) लेखपाल
Answer: B
Q13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति होती हैI
(A) अनुच्छेद 60
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 270
(D) अनुच्छेद 350
Answer: B
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपालके द्वारा की जाएगी।
Q14. राजस्थान लोकायुक्त और उपलोकायुक्त अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई?
(A) 1983
(B) 1977
(C) 1973
(D) 1985
Answer: C
वर्ष 1973 में राजस्थान लोकायुक्त तथा उप लोकायुक्त अध्यादेश पारित हुआ, जो 3 फरवरी, 1973 से राजस्थान में प्रभावी हुआ।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में लोकायुक्त
Q15. किसकी सलाह पर राज्यपाल राजस्थान विधानसभा सदस्य की निर्योग्यता संबंधी मामलों का निर्णय कर सकता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) निर्वाचन आयोग
(C) राष्ट्रपति
(D) विधानसभा अध्यक्ष
Answer: B
Q16. निम्न में से कौनसे विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढ़ाकर 200 कर दी गई थी?
(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: C
Q17. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध है –
(A) राज्य प्रशासन
(B) राजस्व सुधार
(C) केन्द्र राज्य संबंध
(D) स्थानीय स्वशासन
Answer: D
Q18. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
(A) मुख्यमंत्री संसदीय सचिव की नियुक्ति करते हैं और पद की शपथ दिलाते हैं।
(B) मंत्रियों की सहायता के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाती है।
(C) राज्य सरकारें विधायकों में से संसदीय सचिवों की नियुक्ति करती रही हैं।
(D) तीसरी अनुसूची में संसदीय सचिवों के लिए शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप शामिल है।
Answer: D
Q19. राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?
(A) वह भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन के मामलों पर विचार करता है।
(B) उसका कार्य शिकायतों की जाँच करना है।
(C) वह मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होता है।
(D) प्रथम लोकायुक्त 1973 में नियुक्त किया गया।
Answer: C
Q20. राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को लिया गया है –
(A) स्विटजरलैण्ड से
(B) आयरलेण्ड से
(C) कनाडा से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से
Answer: C