[A] मरु क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण
[B] सत्कार एवं पर्यटन क्षेत्र
[C] जल क्षेत्र आजीविका सुधार
[D] गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत
Answer: C
राजस्थान के पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में जायका (JICA) जल क्षेत्र आजीविका सुधार कार्य कर रही है।
Explanation:
- राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना में जायका (जापानइंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी) की ओर से वित्तीय सहायता दी जा रही है।
- जायका (जापानइंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी) के आर्थिक सहयोग से प्रदेश के 25 जिलों के 137 तालाबों एवं उनके नहरी सिस्टम के जीर्णोद्धार के लिए 2606 करोड़ के परियोजनाओं के लिए नई दिल्ली में भारत सरकार, राजस्थान सरकार और जायका के बीच एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई।