WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

23 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

23 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

23 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

23 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 मार्च 2024

Q1. राजस्थान के किस पत्रकार को दूसरी बार देश का प्रतिष्ठित ‘रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म’ अवॉर्ड प्रदान किया गया है?

 (a) आनंद चौधरी

(b) ईश्वर दत्त माथुर

(c) अक्षय भटासागर

(d) ज्योति चौधरी

Answer: A

राजस्थान के झूंझुनूं के रहने वाले पत्रकार आनंद चौधरी को प्रिंट हिंदी कैटेगरी में रामनाथ गोयनका अवार्ड प्रदान किया गया है।

  • यह पुरस्कार पत्रकारिता में हर साल उत्कृष्ट योगदान,साहस और प्रतिबद्धता के लिए भारत के पत्रकारों के उत्कृष्टता को सम्मानित करता है।
  • यह वार्षिक पुरस्कार पहली बार 2005 में दिया गया था।

Q2. विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (CSI) 2023-24 की शीतकालीन रिपोर्ट के अनुसार राज्य का सबसे वायु प्रदूषित शहर कौन सा है?

(a) ब्यावर

(b) भिवाड़ी

(c) हनुमानगढ़

(d) भीलवाड़ा

Answer: C

राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर हनुमानगढ़ है, जहां वर्ष 2023 में पीएम 2.5 कणों की सांद्रता 80.9 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। इसके बाद भिवाड़ी, धौलपुर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, कोटा, टोंक, चितौड़गढ़ और झुंझुनूं हैं।

Q3. हाल ही में के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 33वां सरस्वती सम्मान किसे प्रदान किया जाएगा?

(a) वृंदा शर्मा

(b) प्रभा वर्मा

(c) सीता भार्गव

(d) सौरभ मिश्रा

Answer: B

  • के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा साहित्यकार प्रभा वर्मा को उनकी मलयाली काव्यकृति ‘रौद्र सात्विकम्’ के लिए प्रतिष्ठित 33वां सरस्वती सम्मान प्रदान किया जाएगा।
  • सम्मान के तहत 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ एक प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाता है।

Q4. राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्य ने कहां विकसित किया जा रहा है?

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: D

  • जयपुर में राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्य विकसित किया जा रहा है। राजस्थान में पहले से ही दो पक्षी अभयारण्य हैं। पहला, केलादेवी पक्षी अभयारण्य और दूसरा, तालछापर पक्षी अभयारण्य।
  • यह पक्षी अभयारण्य नियोटा बांध के पास विकसित किया जा रहा है।

Q5. हाल ही में राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा नवाचार करते हुए डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) के लिए कौन-सा पोर्टल तैयार किया गया है?

(a) पोस्टल वे 

(b) पोस्टल होम 

(c) पोस्टल बडी

(d)  पोस्टल स्टार्स

Answer: C

  • चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी और आसान बनाने के क्रम में डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) के लिए एक सुविधा पोर्टल ‘पोस्टल बडी‘ तैयार किया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से डाक मतपत्रों के लिए आवेदन से लेकर मतदान तक की पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकती है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!