WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में कितने वन विकास केंद्र संचालित हो रहे हैं?

[A] 315

[B] 648

[C] 479

[D] 946

Answer: C

राजस्थान में 479 वन विकास केंद्र संचालित हो रहे हैं। राजस्थान के 9 जिलों में वन धन विकास केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।  इनमें छह मेवाड़-वागड़ अंचल और तीन हाड़ौती क्षेत्र के जिलों के शामिल किया गया।

Explanation:

  • केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत वन धन की योजना की शुरुआत 2018-2019 में हुई।
  • इसमें मेवाड़-वागड़ अंचल के उदयपुर, सलूम्बर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही जिलों के शामिल किया गया।
  • वहीं हाड़ौती क्षेत्र के कोटा, बारां व झालावाड़ जिलों में योजना शुरू की गई है।
  • इसके तहत ट्राइफेड (ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डवलेपमेंट फेडरेशन), जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ के माध्यम से वन उत्पादों का उचित मूल्य दिलवाने तथा ग्रामीणों की आय में वृदि्ध के लिए कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!