21 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (21 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
21 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 मार्च 2024
Q1. राज्य की किस ग्राम पंचायत को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) प्रमाण पत्र से नवाजा गया है?
(a) रोजदा, जयपुर
(b) मूंजासर, फलोदी
(c) कांसली, कोटपूतली बहरोड
(d) नरसाणा, जालोर
Answer: B
- ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत मूंजासर सरपंच को अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) प्रमाण पत्र से नवाजा गया।
- राज्य की एकमात्र मूंजासर पंचायत को गुणवत्तापूर्वक प्रबंधन व्यवस्था के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
Q2. सुंदर कांति क्रिकेट पुरस्कार-2024 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है?
(a) सीनियर वर्ग का पुरस्कार ज्योति चौधरी को मिला है।
(b) सब-जूनियर वर्ग का पुरस्कार वृंदा शर्मा को।
(c) लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सीता भार्गव को मिला है।
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
राज्य की सर्वश्रेष्ठ सीनियर और जूनियर महिला क्रिकेटरों के लिए दिया जाने वाला सुंदर कांति जोशी पुरस्कार इस वर्ष सीनियर वर्ग में ज्योति चौधरी और सब-जूनियर वर्ग में वृंदा शर्मा को दिया जाएगा।
इस वर्ष राजस्थान क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिला खिलाड़ी के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड शुरू किया गया है। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सीता भार्गव को दिया गया है।
- यह पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रैल को सुंदर कांति जोशी के जन्मदिन पर आयोजित किया जाएगा।
Q3. राज्य की किस जिला पुलिस प्रशासन की रेंज ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए ‘ऑपरेशन निर्भय’ शुरू किया है?
(a) भरतपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer: A
Q4. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल कोडे नास्ट ट्रैवलर ने देश के बेस्ट 6 सफारी लॉज में किस डेस्टिनेशन को प्रथम स्थान पर रखा है?
(a) जवाई लेपर्ड सफारी, बूंदी
(b) बेरा सफारी, पाली
(c) चूडा शिकार ओदी, उदयपुर
(d) सरिस्का सफारी, अलवर
Answer: C
Q5. हैप्पी प्लस की स्टेट हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर है?
(a) 7वें
(b) 13वें
(c) 15वें
(d) 20वें
Answer: B
Q6. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव में किसने विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) रवि शर्मा
(b) पवन व्यास
(c) अशोक पुरोहित
(d) जितेंद्र शर्मा
Answer: D
Q7. तीरंदाजी वर्ल्ड कप-2024 के लिए राज्य के किस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में किया गया है?
(a) रजत चौहान
(b) श्याम सुंदर
(c) सर्वेश पारीक
(d) स्वाति दूधवाल
Answer: A
☛ राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और DSP रजत चौहान का तीरंदाजी वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है।
** भारतीय टीम 23 से 28 अप्रैल को शंघाई (चीन) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप और 21 से 26 मई को येचियोन (दक्षिण कोरिया) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में भाग लेगी।