WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

19 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (19 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

19 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

19 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 मार्च 2024

Q1. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों में बुजुर्गों के लिए बनाए गए जीरियाट्रिक क्लीनिक को किस नाम से जाना जाता है?

(a) वृद्धाश्रय

(b) रामश्रय

(c) पुण्याश्रय

(d) जराश्रय

Answer: B

राज्य के सभी जिला अस्पतालों में आने वाले वृद्धजनों को सुगमता पूर्वक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जीरियाट्रिक वार्ड एवं जीरियाट्रिक क्लिनिक बनाए जाएंगे, जिन्हें रामश्रय के नाम से जाना जाएगा।

Q2. राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

(a) अटल एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना

(b) राजस्थान एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना

(c) स्वामी विवेकानंद एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना

(d) दीनदयाल उपाध्याय एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना

Answer: C

राज्य सरकार ने राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप कर दिया है।

Q3. हाल ही में जीव-जंतु कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) जसवंत विश्नोई

(b) हनुमान सिंह

(c) प्रेम सिंह बाजोर

(d) सीआर चौधरी

Answer: A

जसवंत सिंह विश्नोई को राज्य सरकार ने जीव-जंतु कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त गया है। इससे पहले पूर्व सांसद जसवंत सिंह केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Q4. जैन मुनि श्रीविद्यासागर जी महाराज का पैनोरमा कहां बनाया जाएगा?

(a) सीकर

(b) जोधपुर

(c) भीलवाड़ा

(d) अजमेर

Answer: D

अजमेर में जैन मुनि श्रीविद्यासागर महाराज का पैनोरमा बनाया जाएगा। इसके साथ ही करौली जिले के महावीर जी में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का पेनोरमा बनाया जाएगा

Q5. राज्य सरकार के द्वारा जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच के मानदेय में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई है?

(a) 5 प्रतिशत

(b) 10 प्रतिशत

(c)  15 प्रतिशत

(d) 20 प्रतिशत

Answer: B

राज्य सरकार के द्वारा जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वर्तमान में जिला प्रमुख को 13 हजार 800 रुपए प्रति माह का मानदेय मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर अब 15 हजार 180 रुपए कर दिया गया है।

  • प्रधान को 9 हजार 660 रुपए प्रति माह मिल रहा था, जो अब बढ़कर 10 हजार 626 रुपए हो गया है।
  • वहीं सरपंच का मानदेय 5 हजार 520 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर अब 6 हजार 72 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है।

Q6. ट्रैवल एंड लीजर द्वारा जारी देश के टॉप होली डेस्टिनेशंस की सूची में किस शहर को शामिल किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर  

(c) उदयपुर

(d) a व b दोनों 

Answer: D

Q7. अमेरिकी हेलिकॉप्टर AH-64 E अपाचे को राज्य में कहां तैनात किया गया है?

(a) सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन

(b) जोधपुर मिलिट्री स्टेशन

(c) जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन

(d) बाड़मेर मिलिट्री स्टेशन

Answer: B

  • भारतीय सेना ने 15 मार्च, 2024 को जोधपुर में अपाचे AH-64 लड़ाकू हेलीकॉप्टर से सुसज्जित अपना पहला अपाचे हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन स्थापित किया है।
  • अपाचे हेलीकॉप्टर, जिसे ‘हवा में टैंक‘ भी कहा जाता है, अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित विश्व में सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!