WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

14 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (14 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

14 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

14 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 मार्च 2024

Q1. राज्य सरकार ने चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का नाम बदलकर क्या रखा है?

(a) दीनदयाल आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना

(b) अटल आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना

(c) मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना

(d) भामाशाह दुर्घटना बीमा योजना

Answer: C

राज्य सरकार ने चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का नाम बदलकर अब मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना कर दिया है। इसके अंतर्गत पहले की तरह ही 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर होगा।

Q2. प्रधानमंत्री ने 12 मार्च, 2024 को कितने जिलों के रेलवे स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ स्टॉल्स का लोकार्पण किया है?

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d)  10

Answer: A

12 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जयपुर, अलव, दौसा और रींगस रेलवे स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ स्टॉल्स का लोकार्पण किया है।

Q3. ‘नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम’ के तहत प्रधानमंत्री ने राज्य की कितनी महिलाओं को ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट प्रदान किया है?

(a) 15

(b) 25

(c) 34

(d) 39

Answer: D

नमो ड्रोन दीदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं को ड्रोन उड़ाना और उन्हें आजीविका के विकल्प प्रदान करके सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन में शामिल करना है।

Q4. बीसीसीआई द्वारा पहली बार राजस्थान में IPL मैचों के आयोजन का जिम्मा किसे दिया है?

(a) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

(b) राजस्थान खेल परिषद

(c) राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजस्थान खेल परिषद को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन मुकाबला कराने की स्वीकृति दी है।

Q5. हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने शोधकार्य हेतु इंटरनेशनल वाटर इंस्टिट्यूट, स्टॉकहोम के साथ एमओयू किया है?

(a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: C

Q6. राजस्थान के पोकरण में हुए भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल कौन-सा फाइटर जेट क्रैश हो गया है?

(a) तेजस

(b) मिराज

(c) राफेल

(d) मिग-29

Answer: A

राजस्थान के पोकरण में हुए ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में शामिल तेजस फाइटर जेट जैसलमेर में क्रैश हो गया। 23 साल में पहली बार तेजस क्रैश हुआ है। स्वदेश में विकसित तेजस ने 2001 में पहली बार टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी थी।

Q7. नई दिल्ली में आयोजित पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जयपुर की मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल में कौन सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक 

(b) स्वर्ण पदक 

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

नई दिल्ली में आयोजित पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जयपुर की मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल SH-1 कैटेगरी में चीन की स्टार शूटर झेंग को मात देकर फाइनल में 250.7 अंक से स्वर्ण पदक जीता है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!