राजस्थान में एकलिंग जी का मंदिर कहां स्थित है?

[A] जोधपुर

[B] जैसलमेर

[C] उदयपुर

[D] चित्तौड़गढ़

Answer: C

एकलिंग जी का मंदिर उदयपुर में स्थित है।

Explanation:

  • श्री एकलिंग जी का मंदिर राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है।
  • यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन इस मंदिर में उनकी पूजा श्री एकलिंग महादेव के रूप में की जाती है।
  • एकलिंगजी मंदिर का का निर्माण 8वीं शताब्दी में उदयपुर जिले के शासक बप्पा रावल द्वारा करवाया गया था।
  • लेकिन बाद में दिल्ली सल्तनत के शासकों के आक्रमण से मूल मंदिर और मूर्ति नष्ट हो गये थे।
  • बप्पा रावल को मेवाड़ के ‘गुहिल वंश’ का वास्तविक संस्थापक माना जाता है।

Leave a Comment

x