2 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (2 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
2 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 मार्च 2024
Q1. राजस्थान के पहले खिलाड़ी कौन हैं, जिन्होंने गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत का इतिहास रचा है?
(a) कृष्णा नागर
(b) अंकित जांगिड़
(c) संस्कार सारस्वत
(d) अक्षय भटासागर
Answer: C
☛ जोधपुर के संस्कार सारस्वत ने गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत का इतिहास रचा है।
Q2. काठमांडू नेपाल में किसे साउथ एशियन सोशल चेंजमेकर अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया है?
(a) सिद्धी जोहरी
(b) मोनिका मीणा
(c) शोभा कंवर
(d) कृति भारती
Answer: A
☛ सिद्धी जोहरी को काठमांडू नेपाल में साउथ एशियन सोशल चेंजमेकर अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया है।
Q3. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा अब सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की गुणवत्ता को परखने के लिए प्रतिदिन कितनी माताओं को बुलाया जाएगा?
(a) 7
(b) 5
(c) 3
(d) 6
Answer: B
☛ मिड-डे-मील आयुक्तालय ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किए हैं, कि मिड-डे-मील में प्रतिदिन पांच माताओं को भोजन चखाकर गुणवत्ता परखी जाए।
Q4. राज्य की किस महिला ने यूरोप के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी माउंट एटना (इटली) पर तिरंगा लहराया है?
(a) नीरू यादव
(b) कौशल्या चौधरी
(c) रूमा देवी
(d) निरमा मीणा (धोली मीणा)
Answer: D
☛ दौसा जिले की बहू धोली मीणा ने यूरोप के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी माउंट एटना (इटली) पर तिरंगा लहराया है।
Q5. हाल ही में राजस्थान पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने हेतु किसी ई-कॉमर्स कंपनी के साथ एमओयू किया है?
(a) अमेजॉन (Amazon)
(b) मंत्रा (Mantra)
(c) मीशो (Meesho)
(d) फ्लिपकार्ट (Flipkart)
Answer: C
☛ राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने हेतु ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho)’ के साथ एमओयू किया है। मीशो (Meesho)’ पूर्व में कर्नाटक पुलिस के साथ भी इस क्षेत्र में कार्य कर चुकी है।
Q6. हाल ही में भारतीय सेना के द्वारा पिनाका मिसाइल के पराक्रम का डेमोंसट्रेशन कहां किया जा रहा है?
(a) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(b) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
(c) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(d) चांधन फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
Answer: A
राजस्थान के जैसलमेर में स्थित पोकरण फील्ड फायिंरग रेंज में भारतीय सेना की पिनाका मिसाइल की शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है।
फ्रांस के सेनाध्यक्ष जनरल पियरे शिल के सामने ही मिसाइल का प्रदर्शन किया गया।
पिनाका मिसाइल के बारे में
- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित पिनाका एक मल्टी बैरल राकेट लांचर प्रणाली है। यह 44 सेकेंड में 12 राकेट दागती है।
- भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर इस मिसाइल का नाम रखा गया है।
Q7. इंडिया टुडे ग्रुप के द्वारा राजस्थान के किस रूट को सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय सड़क स्थलों की श्रेणी का अवार्ड दिया गया है?
(a) कोटा टू चित्तौड़गढ़ रोड
(b) उदयपुर टू जोधपुर रोड
(c) अजमेर टू उदयपुर रोड
(d) जयपुर टू जोधपुर रोड
Answer: B
☛ इंडिया टुडे ग्रुप के द्वारा राजस्थान के उदयपुर टू जोधपुर रोड, रूट को सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय सड़क स्थलों की श्रेणी का अवार्ड दिया गया है।