RPSC Statistical Officer Answer Key 2024 | 25 February 2024

Q31. निम्न में से कौन सा मेला सही सुमेलित नहीं है?

(1) कैलादेवी मेला – करौली

(2) कपिल मुनि मेला – कोटा

(3) भर्तृहरि मेला – अलवर

(4) शीतला माता मेला – चाकसू

Answer: 2

Q32. धाराधारगढ़ दुर्ग कहां स्थित है?

(1) चौमूं

(2) टोंक

(3) प्रतापगढ़

(4) हनुमानगढ़

Answer: 1

Q33. निम्नांकित में से ‘’श्री देश हितैषणी सभा’’ के संस्थापक कौन थे?

(1) महाराणा शंभू सिंह

(2) महाराणा फतेह सिंह

(3) महाराणा सज्जन सिंह

(4) सर वाल्टर

Answer: 3

Q34. निम्न में से तत् वाद्य हैं:

(i) जन्तर

(ii) रवाब

(iii) भपंग

(1) केवल (i)

(2) केवल (iii)

(3) केवल (i) व (iii)

(4) (i), (ii), (iii) व (iv)

Answer: 4

Q35. निष्कलंक संप्रदाय के संस्थापक थे

(1) संत मावजी

(2) संत दरियाव

(3) संत सुंदर दास

(4) संत रामदास

Answer: 1

Q36. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

A                     B

(1) हड़बूजी                   बेंगटी

(2) मल्लिनाथजी             तिलवाड़ा

(3) तल्लीनाथजी              पांचोटा

(4) धन्नाजी                     सिंभूदड़ा

Answer: 4

** धन्नाजी का जन्म स्थान राजस्थान के टोंक जिले में धुवन/धुवा गाँव में हिन्दू धालीवाल जाट परिवार में हुआ था।

Q37. रण मल छंद के रचयिता थे

(1) श्रीधर व्यास

(2) बीठू सूजा

(3) माधोदास

(4) केशवदास

Answer: 1

Q38. ‘रागकल्पद्रुम’ के लेखक कौन है?

(1) भावभट्ट

(2) कृष्णानंद व्यास

(3) पुंडरीक विट्ठल

(4) हमीर

Answer: 2

Q39. राजस्थानी साहित्य में ‘परची’/”परिचयी” व्यंजित करता है

(1) संतों का जीवन चरित्त

(2)  शासकों के वीरतापूर्ण कृत्यों का वृतांत

(3) शासकों की वंशावली

(4) यात्रा वृतांत

Answer: 1

Q40. आदमकद व्यक्ति चित्रों के चित्रण के लिए प्रसिद्ध चित्रकार है

(1) निहालचंद

(2) श्रीरंगधर

(3) साहिबराम

(4) किशनसिंह

Answer: 3

Leave a Comment

x