Q22. शासक पंजनदेव/पजवन निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित थे?
(1) बड़गुर्जर
(2) गुहिल
(3) चौहान
(4) कच्छावा
Answer: 4
Q23. निम्नांकित चौहान शासकों में से हर्षनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया?
(1) चंदनराज
(2) अजयराज
(3) गुवक-प्रथम
(4) वाक्पतिराज
Answer: 3
Q24. मुगल सम्राट जहांगीर द्वारा ‘’दलथम्भन’’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?
(1) गजसिंह
(2) जसवंत सिंह
(3) सूरसिंह
(4) अजीत सिंह
Answer: 1
Q25. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
समाचार-पत्र स्थापना वर्ष
(1) नवज्योति 1936
(2) नवजीवन 1939
(3) लोकवाणी 1943
(4) त्याग भूमि 1929
Answer: 4
Q26. निम्नलिखित में से कौन बीकानेर प्रजामंडल आंदोलन से संबंधित थे?
(i) मघाराम वैध
(ii) भिक्षा लाल बोहरा
(iii) लक्ष्मण दास स्वामी
(1) केवल (i) व (ii)
(2) केवल (i) व (iii)
(3) केवल (ii) व (iii)
(4) समस्त (i), (ii) व (iii)
Answer: 4
Q27. प्रागैतिहासिक स्थल बागोर का सर्वप्रथम उत्खनन किसके निर्देशन में किया गया था?
(1) बी. बी. लाल
(2) बी. के. थापर
(3) वी. एन. मिश्रा
(4) ए. घोष
Answer: 3
Q28. राजस्थान में ‘’राजप्रमुख’’ का पद कब समाप्त किया गया?
(1) 30 मार्च, 1949 ई.
(2) 1 नवंबर, 1956 ई.
(3) 26 जनवरी, 1950 ई.
(4) 18 मार्च, 1948 ई.
Answer: 2
NOTE: राजप्रमुख का पद सातवें संविधान संशोधन 1956 द्वारा समाप्त कर दिया गया था, और सरदार गुरमुख निहाल सिंह को राजस्थान का पहला राज्यपाल बनाया गया था।
Q29. निम्नलिखित आभूषण समूहों में से कौन सा समूह सही सुमेलित नहीं है?
(1) कर्णफूल, पीपलपत्रा, झेला, अंगोटया
(2) तिमणिया, तुलसी, बजट्टी, हालरो
(3) कंगन, नोगरी, गजरा, नेवरी
(4) लंगर, पायल, नुपूर, झांझर
Answer: 3
Q30. प्रथम बार पुत्र के जन्म के अवसर पर बालक और उसके परिवार को ननिहाल पक्ष द्वारा वस्त्र व आभूषण दिए जाते हैं। यह रिवाज कहलाता है
(1) जामणा
(2) मायरा
(3) पहरावणी
(4) जुहारी
Answer: 1