RPSC Statistical Officer Answer Key 2024 | 25 February 2024

Q11. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युत गृह है?

(1) बरसिंगसर

(2) छबड़ा

(3) चित्तौड़गढ़

(4) अंता

Answer: 4

Q12. निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना राजस्थान की ‘प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना’ थी?

(1) देवगढ़ परियोजना

(2) अमर सागर परियोजना

(3) बीथड़ी परियोजना

(4) धूनिया परियोजना

Answer: 2

Q13. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में कितने जिलों की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 28 प्रतिशत से अधिक है?

(1) 08

(2) 05

(3)  03

(4) 01

Answer: 2

Q14. मूसी महारानी की छतरी स्थित है?

(1) धौलपुर में

(2) अलवर में

(3) भरतपुर में

(4) कोटा में

Answer: 2

Q15. निम्नलिखित में से कौन सी बकरी की नस्ल है?

(1) कांकरेज

(2) सिरोही

(3) संचोरी

(4) मालवी

Answer: 2

Q16 ‘मिशन निर्यातक बनो’ राजस्थान में किस वर्ष प्रारंभ की गई थी?

(1) 2020 में

(2) 2021 में

(3) 2022 में

(4) 2023 में

Answer: 2

Q17. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

खनिज                खनन क्षेत्र

(1) यूरेनियम         रोहिल

(2) फेल्सपार        मकरेड़ा

(3) टंगस्टन           जामसर

(4) बेरिलियम       चंपागुड़ा

Answer: 3

Q18. मानसून की विफलता के कारण कृषि आय की हानि का बीमा करने के लिए ‘सुखा सुरक्षा कवच योजना’ संचालित की जा रही है

(1) भारतीय कृषि बीमा कंपनी के द्वारा

(2) जरनल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया के द्वारा

(3) नाबार्ड के द्वारा

(4) राज्य बीमा विभाग राजस्थान द्वारा

Answer: 1

Q19. ‘आई-स्टार्ट राजस्थान’ एक पहल है-

(1) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की

(2) कॉलेज शिक्षा विभाग की

(3) विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की

(4) पर्यटन विभाग की 

Answer: 1

Q20. राजस्थान की ‘संबल ग्राम योजना’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(1) आर्थिक विकास

(2) सामाजिक सुरक्षा

(3) सामाजिक कल्याण

(4) शैक्षणिक विकास

Answer: 1

Leave a Comment

x