[A] नागौर
[B] डूंगरपुर
[C] अजमेर
[D] जैसलमेर
Answer: A
राजस्थान में सर्वाधिक पशु मेले नागौर जिले में आयोजित होते हैं।
नागौर में आयोजित होने वाले पशु मेले
श्रीबलदेव पशु मेला: यह मेला मेड़ता सिटी (नागौर) में आयोजित होता है। इस मेले का आयोजन चेत्र मास के सुदी पक्ष में होता हैं, नागौरी नस्ल से संबंधित है।
रामदेव पशु मेला: यह मेला मानासर (नागौर) में आयोजित होता है। इस मेले का आयोजन मार्गशीर्ष माह में होता है। इस मेले में नागौरी किस्म के बैलों की सर्वाधिक बिक्री होती है।
श्री वीर तेजाजी पशु मेला: यह मेला परबतसर (नागौर) में आयोजित होता है। श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या तक चलता है। इस मेले से राज्य सरकार को सर्वाधिक आय होती है।