WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

24 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

24 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

24 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (24 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 फरवरी 2024

Q1. राजस्थानी भाषा को अनिवार्य विषय बनाने वाला राज्य का दूसरा विश्वविद्यालय कौन-सा होगा?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर

(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: C

Q2. राज्य शिक्षा विभाग की ओर से किस जिले में दृष्टिबाधित बच्चों को टॉक बैक फीचर द्वारा शिक्षण हेतु स्मार्टफोन वितरण किए गए हैं?

(a) बूंदी

(b) बारां

(c) डूंगरपुर

(d) जैसलमेर

Answer: B

राज्य शिक्षा विभाग की ओर से बारां जिले में दृष्टिबाधित बच्चों को टॉक बैक फीचर द्वारा शिक्षण हेतु स्मार्टफोन वितरण किए गए हैं।

Q3. राज्य में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार के उपक्रम राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर

(b) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), उदयपुर

(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), जोधपुर

(d) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), जयपुर

Answer: A

राजस्थान सरकार और आईआईटी कानपुर के बीच ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए MoU हुआ है।

** ‘लैब से लैंड’ तक और ‘रिसर्च से रियल टाइम यूजेज’ तक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और आईआईटी कानपुर साथ मिलकर सुरक्षित और बेहतर सुशासन की दिशा में कार्य करेगा।

Q4. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 26 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री राजस्थान के कितने रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे?

(a) 33

(b) 49

(c) 25

(d) 21

Answer: D

अमृत भारत योजना के तहत राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 फरवरी, 2024 को विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।

** अमृत भारत योजना के तहत राजस्थान के ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, अजमेर, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंह नगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, सांगानेर, पाली मारवाड़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ, खेडली, बूंदी और झालावाड सिटी सम्मलित है।

Q5. केंद्रीय मसाला बोर्ड ने किस फसल के सीधे निर्यात हेतु 10 लाख डॉलर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है?

(a) मिर्च

(b) जीरा

(c) धनिया

(d) हल्दी

Answer: B

Q6. विश्व प्रसिद्ध ‘सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल-2024’ के 15वें संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: C

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल (एसएसएफ) के 15वें संस्करण का आगाज जसवंत थड़ा में शंकर ब्रदर्स के शहनाई वादन के साथ हुआ।

** सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल का यह 15वां संस्करण 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा

Q7. सांसों में अल्कोहल के साथ डायबिटीज व अस्थमा का पता लगाने हेतु किस संस्था ने नैनों तकनीकी पर आधारित स्वदेशी ‘ब्रेथ एनालाइजर सेंसर’ बनाया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(d) SN मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

Answer: A

IIT, जोधपुर के शोधकर्ताओं ने पहला ‘मेक इन इंडिया’ ह्यूमन ब्रीथ सेंसर बनाया है। ये मेटल ऑक्साइड और नैनो सिलिकॉन से बना है, इसे सांस में अल्कोहल की मात्रा को मापने के लिए डिजाइन किया गया है।

** इस सेंसर की मदद से अस्थमा, डायबिटीज, कीटोएसिडोसिस, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), स्लीप एपनिया और यहां तक ​​कि कार्डियक अरेस्ट जैसी अलग-अलग बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!