Rajasthan Animal Attendant Mock Test 2024 [Part-A]: राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। राजस्थान पशु परिचर एग्जाम 21 से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान एनिमल अटेंडेंट अधिसूचना कुल 5934 रिक्तियों के लिए जारी की गई थी। राजस्थान में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।
राजस्थान पशु परिचर भर्ती में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस भर्ती के लिए 19 जनवरी से 17 फरवरी तक आवेदन लिए गए थे। इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण थी, यही कारण है कि इस भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या इतनी अधिक रही। यह भर्ती सीईटी से बाहर है।
राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024 परीक्षा पैटर्न
प्रश्न पत्र का भाग | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
भाग- (अ) | 105 | 105 |
भाग- (ब) | 45 | 45 |
कुल अंक | 150 | 150 |
- परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
- इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
- इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा।
Rajasthan Animal Attendant Mock Test 2024 [Part-A]
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान के पूर्वी मैदान में नहीं बहती है?
(a) ढूंढ
(b) मोरल
(c) काकनी
(d) बाणगंगा
Answer: C
☛ काकनी नदी राजस्थान के पश्चिमी भाग में बहती है। यह नदी जैसलमेर के कोटड़ी गांव से निकलती है।
Q2. राजस्थान एकीकरण के समय जोधपुर का शासक कौन था?
(a) भीम सिंह
(b) हनवंत सिंह
(c) अजीत सिंह
(d) सूरजमल
Answer: B
☛ राजस्थान के एकीकरण के समय जोधपुर के शासक महाराजा हनवंत सिंह थे। राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ। राजस्थान के एकीकरण में 8 वर्ष 7 माह 14 दिन का समय लगा।
Q3. प्रसिद्ध तांबा उत्पादन क्षेत्र ‘खेतड़ी’ किस जिले में स्थित है?
(a) नीमकाथाना
(b) जयपुर
(c) झुंझुनूं
(a) कोटपूतली-बहरोड़
Answer: A
☛ प्रसिद्ध तांबा उत्पादक क्षेत्र खेतड़ी नीमकाथाना जिले में स्थित है, पहले यह झुंझुनूं जिले के अंतर्गत आता था।
Q4. राजस्थान के किस जिले में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित है?
(a) बूंदी
(b) चित्तौड़गढ़
(c) कोटा
(d) भीलवाड़ा
Answer: C
इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के कोटा स्थित में है। कोटा चंबल नदी किनारे बसा हुआ शहर है।
Q5. “अबूझ सावे” के दिन किस रियासत का स्थापना दिवस होता है?
(a) जयपुर रियासत
(b) शाहपुरा रियासत
(d) जोधपुर रियासत
(d) बीकानेर रियासत
Answer: D
☛ अक्षय तृतीया के दिन राव बीकाजी ने बीकानेर नगर की स्थापना की थी। अक्षय तृतीया का दिन, जिसे हिंदू कलैंडर मे अबूझ मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता है।
Q6. निम्नलिखित में से किस युद्ध में मेवाड़ के शासक रावल जैत्रसिंह ने दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश की सेना को पराजित किया था?
(a) भूताला का युद्ध
(b) दिवेर का युद्ध
(c) सिंगोली का युद्ध
(d) उदयपुर का युद्ध
Answer: A
- ☛ 1227 ईस्वी में मेवाड़ के शासक रावल जैत्रसिंह ने सुल्तान इल्तुतमिश को भूताला के युद्ध में पराजित किया था।
Q7. निम्न में से राजस्थान के किस शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में 3 स्टार रेटिंग मिली है?
(a) उदयपुर
(b) डूंगरपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) जयपुर
Answer: B
☛ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में डूंगरपुर जिला प्रदेश के टॉप स्वच्छ शहरो में पहले पायदान पर रहा है। भारत मंडपम् कंवेंशन सेंटर में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर को एक लाख से कम आबादी में सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला हैं।
Q8. अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद नामक संगठन की स्थापना कहां पर हुई थी?
(a) जयपुर
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) बम्बई
Answer: D
☛ अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद नामक संगठन की स्थापना बम्बई में हुई थी।
Q9. जयपुर प्रजामंडल का प्रथम अधिवेशन किसके अध्यक्षता में हुआ था?
(a) करपरचंद पत्नी
(b) अर्जुन लाल सेठी
(c) जमनालाल बजाज
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
Answer: C
☛ जयपुर प्रजामंडल का प्रथम अधिवेशन जमनालाल बजाज की अध्यक्षता में हुआ था।
Q10. निम्न में से राजस्थान का कौन-सा दुर्ग गिरि दुर्ग नहीं है?
(a) गागरोण का दुर्ग
(b) जालौर का दुर्ग
(c) चित्तौड़गढ़
(d) सिवाणा का दुर्ग
Answer: A
☛ गागरोन दुर्ग राजस्थान के झालवाड़ जिले में स्थित है। गागरोन दुर्ग काली सिंध और आहू नदी के संगम पर स्थित है। इसलिए यह जल दुर्ग की श्रेणी में आता है।