WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

17 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

17 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

17 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

17 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (17 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 फरवरी 2024

Q1. राजस्थान के किस लोक देवता के जन्मोत्सव के अवसर पर ‘मालासेरी डूंगरी’ को भारत सरकार की प्रसाद योजना में शामिल किया है?

(a) पाबूजी

(b) गोगाजी

(c) देवनारायणजी

(d) रामदेवजी

Answer: C

लोक देवता श्री देवनारायणजी की 1112वीं जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी को भारत सरकार की प्रसाद योजना में शामिल किया है

Q2. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार लिंग जांच कानून तोड़ने वाले शीर्ष 10 राज्यों में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) पांचवा

Answer: A

प्रसव पूर्वलिंग जांच रोकथाम के लिए बने कानून पीसीपीएनडीटी के उल्लंघन के सर्वाधिक मामले भी राजस्थान में सामने आए हैं।

** इस अधिनियम के तहत पिछले तीन सालों में देश में कुल 615 अदालती मामले दर्ज हुए। इनमें से 158 राजस्थान के हैं। हरियाणा 96 मामलों के साथ दूसरे और उत्तर प्रदेश (95) तीसरे स्थान पर है।

Q3. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RSLSA) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) जस्टिस विजय बिश्नोई

(b) जस्टिस पंकज भंडारी

(c) जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव

(d) जस्टिस ऑगस्टिन जार्ज मसीह

Answer: B

जस्टिस पंकज भंडारी को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RSLSA) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

Q4. राजस्थान में ॐ आकार का विश्व का पहला मंदिर पाली जिले में बनकर तैयार हुआ है, मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी?

(a) 19 मार्च, 2024

(b) 22 फरवरी 2024

(c) 19 फरवरी, 2024

(d) 5 मार्च, 2024

Answer: C

पाली के जाडन में साल 1995 से बनाए जा रहे देश के पहले ॐ आकार के योग मंदिर अब 28 साल बाद यानि 2024 में लोकार्पण-प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है।

** इस मंदिर का लोकार्पण 10 फरवरी को किया गया था, जिसमें शिव पुराण की कथा का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह प्राण प्रतिष्ठा 19 फरवरी को होगा।

Q5. जनवरी 2024 में प्रदूषण को लेकर सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एनर्जी की रिपोर्ट के अनुसार देश के 10 प्रदूषित शहरों में राजस्थान के कौन से शहर शामिल है?

(a) हनुमानगढ़

(b) श्रीगंगानगर

(c) बीकानेर

(d) a और b दोनों

Answer: D

Q6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पहले वंदे भारत रखरखाव डिपो मय वर्कशॉप की आधारशिला कहां रखी है?

(a) जयपुर रेलवे स्टेशन

(b) गांधीनगर रेलवे स्टेशन

(c) भगत की कोठी रेलवे स्टेशन

(d) जोधपुर रेलवे स्टेशन

Answer: C

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में वंदेभारत स्लीपर कोच के पहले डीपो का वर्चुअल शिलान्यास किया है।

** जोधपुर से बीकानेर 277 किलोमीटर व जोधपुर-फलोदी 137 किलोमीटर लाइनों के विद्युतिकरण कार्यों का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जोधपुर मंडल की कुल 527 करोड़ के योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास किया है।

Q7. छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय कानून से परिचय करवाने हेतु किंग्स कॉलेज, लंदन ने डिग्री प्रोग्राम के लिए किस संस्थान के साथ एमओयू किया है?

(a) राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(c) राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर

(d) भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर

Answer: A

छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय कानून से परिचय करवाने हेतु किंग्स कॉलेज, लंदन ने डिग्री प्रोग्राम के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर के साथ MoU किया है।

** हाल ही में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर का 16वां दीक्षांत समारोह मनाया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!