WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

13 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

13 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

13 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (13 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 फरवरी 2024

Q1. राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (DGP) किसे नियुक्त किया गया है?

(a) उमेश मिश्रा

(b) सुधांश पंत

(c) उत्कल रंजन साहू

(d) पुनीत रस्तोगी

Answer: C

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। वह मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं।

Q2. राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ‘राजस्थान आईटी गेम्स 2024’ का शुभारंभ कहां किया है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: B

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भवानी निकेतन ग्राउंड में आईटी यूनियन राजस्थान की ओर से आयोजित ‘राजस्थान आईटी गेम्स 2024′ का शुभारंभ किया।

  • पांच दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों से 28 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Q3. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’ अभियान के तीसरे चरण का आयोजन कब से किया गया है?

(a) 3 फरवरी, 2024

(b) 5 फरवरी, 2024

(c) 7 फरवरी, 2024

(d) 10 फरवरी, 2024

Answer: A

सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान के तीसरे चरण का आयोजन राजकीय विद्यालयों में 3 फरवरी, 2024 को सफलतापूर्वक किया गया।

** बच्चों में ‘गुड टच-बैड टच’ की समझ विकसित कर उनके प्रति यौन दुर्व्यवहार की घटनाओं पर अंकुश लगाने और समाज को ‘चाईल्ड अब्यूज’ से मुक्त करने के उद्देश्य से राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान’ शुरू किया गया है।

Q4. हाल ही में किस विभाग को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग

(b) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

(c) कला एवं संस्कृति विभाग

(d) राजस्थान पर्यटन विभाग

Answer: D

मुंबई में तीन दिवसीय ओटीएम-2024 (आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट) में राजस्थान पर्यटन को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

**राज्य की अर्थव्यवस्था में राजस्थान पर्यटन की 14 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्ष 2023 में 17 करोड़ से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आए।

Q5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की तर्ज पर राजस्थान में किस संस्था की स्थापना की जाएगी?

(a) राजस्थान प्रबंधन संस्थान (RIM)

(b) राजस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान (RIT)

(c) राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (RIIT)

(d) MBM तकनीकी विश्वविद्यालय

Answer: B

Q6. वर्ष 2024 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किस प्रख्यात संगीतज्ञ का निधन हो गया है?

(a) देवेंद्र आर्य

(b) विजेश भंडारी

(c) पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग

(d) हरिशंकर भाभड़ा

Answer: C

  • वर्ष 2024 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात संगीतज्ञ पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग का निधन हो गया है।

Q7. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर के 16वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई है?

(a) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

(b) डॉ. हरप्रीत कौर

(c) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

(d) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

Answer: A

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर का 16वां दीक्षांत समारोह 10 फरवरी, 2024 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा की गई है।

  • कुलपति- प्रो. (डॉ.) हरप्रीत कौर

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!