WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान से पद्म विभूषण अवार्ड लेने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

[A] नरेश चंद्र

[B] उषा शर्मा

[C] घनश्याम दास बिरला

[D] मोहन सिन्ह मेहता

Answer: C

घनश्याम दास बिरला राजस्थान से पद्म विभूषण अवार्ड लेने वाले पहले व्यक्ति थे। 

Explanation:

  • घनश्याम दास बिड़ला का जन्म 10 अप्रैल, 1894 पिलानी, राजस्थान में हुआ था।
  • 1918 में घनश्याम दास बिड़ला ने ‘बिड़ला ब्रदर्स’ की स्थापना की थी।
  • घनश्याम दास बिरला राजस्थान के प्रथम व्यक्ति हैं, जिन्हें पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था
  • 1957 ई. में घनश्याम दास बिरला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • सन 1943 में घनश्याम दास बिड़ला ने पिलानी में ‘बिड़ला इंजीनियरिंग कॉलेज’ (सन 1964 में इसका नाम ‘बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हो गया) की स्थापना की थी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!