31 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

31 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

31 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (31 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 जनवरी 2024

Q1. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स प्रारंभ करने वाला राज्य का पहला कॉलेज कौन-सा है?

(a) S.N. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(b) JLN मेडिकल कॉलेज, अजमेर

(c) मेडिकल कॉलेज झालाना, जयपुर

(d) AIIMS, जोधपुर

Answer: C

Q2. राज्य के किस विश्वविद्यालय में बन रहे संविधान पार्क में 40 फीट ऊंचे संगमरमर के स्तंभ पर संविधान की प्रस्तावना लिखी जाएगी?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: A

Q3. भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने MRS ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से राज्य में कहां 100 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने और बिजली खरीद समझौते (PPA) का अनुबंध किया है?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) बाड़मेर

(d) जैसलमेर

Answer: B

Q4. 26 जनवरी, 2024 को दिल्ली में कर्तव्य पथ (राजपथ) पर आयोजित परेड में किसने BSF महिला ऊंट दस्ते का नेतृत्व किया है?

(a) प्रियंका शर्मा

(b) दिशा शर्मा

(c) सविता आर्य

(d) ईशा उदावत

Answer: C

Q5. गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशिष्ट सेवा देने वाले राज्य के किस पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है?

(a) सचिन मित्तल

(b) एस. सेंगाथिर

(c) दिनेश एम एन

(d) a और b दोनों 

Answer: D

विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस एस. सेंगाथिर को चुना गया है।

राजस्थान के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है।

Q6. राजस्थान के किस सीमा सुरक्षा प्रहरी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है?

(a) शिशुपाल सिंह

(b) पुनीत रस्तोगी

(c) पंकज कुमार सिंह

(d) बलराम बिश्नोई

Answer: B

Q7. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीरगाथा-3 के अंतर्गत देश के टॉप 100 बच्चों में चयन हेतु केंद्रीय रक्षा मंत्री व शिक्षा मंत्री ने किसे सम्मानित किया है?

(a) अभिन्ना दास

(b) आर्यन सिंह

(c) मुकेश मीणा

(d) डॉ. प्रदीप यादव

Answer: A

‘वीर गाथा’ एक अनूठा कार्यक्रम है, जो युवा पीढ़ी को बहादुरों के बलिदान के बारे में प्रेरित करता है। टॉप 100 विजेताओं में से प्रत्येक को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक पदक और एक प्रमाण पत्र दिया गया।

Leave a Comment

x