WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

24 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

24 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (24 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 जनवरी 2024

Q1. केंद्र सरकार की न्यूट्री स्मार्ट विलेज परियोजना के तहत राज्य का पहला कस्टम हायरिंग सेंटर कहां स्थापित किया गया है?

(a) जगत गांव, जयपुर

(b) मदार गांव, उदयपुर

(c) बोरुंदा गांव, जोधपुर

(d) आभानेरी गांव, दौसा

Answer: B

केंद्र की न्यूट्री स्मार्ट विलेज परियोजना के तहत मदार गांव में महिलाओं के लिए दो कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गई है। एक सेंटर में आटा चक्की तो दूसरे में सिलाई मशीनें लगाई गईं हैं।

यह इस योजना के तहत प्रदेश का पहला सेंटर है।

Q2. हाल ही में जयपुर में 21 दिन तक 21 किलोमीटर नंगे पैर दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले रनर कौन है?

(a) डॉ. प्रदीप यादव

(b) अखिल चौधरी

(c) डॉ. हरिदास व्यास

(d) जितेंद्र सोनी

Answer: A

एयू जयपुर मैराथन से जुड़े रनर डॉ. प्रदीप यादव ने बेयरफुट रन में नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने जयपुर में 21 दिन तक 21 किमी. नंगे पैर दौड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। पिछला रिकॉर्ड 20 दिन का था।

सेव यूथ फ्रॉम ड्रग्स‘ कैंपेन के तहत शुरू की गई इस 21 किमी. हाफ मैराथन का उद्देश्य युवाओं को ड्रग्स के जहर से मुक्त करना है।

Q3. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा किस रोप-वे का उद्घाटन किया गया है?

(a) अन्नपूर्णा माता रोप-वे, जयपुर

(b) सावित्री माता रोप-वे, पुष्कर

(c) नीमज माता रोप-वे, उदयपुर

(d) सामोद वीर हनुमान मंदिर रोप-वे, जयपुर

Answer: C

पर्यटन को बढ़ावा देने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में नीमज माता पहाड़ी तक स्थापित रोप-वे का लोकार्पण असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया।

Q4. अमेरिकन ट्रैवल पोर्टल ट्रैवल एंड लीजर ने वर्ष 2024 में भारत के बेस्ट सोलो डेस्टिनेशन में राज्य के किस शहर को दूसरे स्थान पर रखा है?

(a) जोधपुर

(b) उदयपुर

(c) सवाई माधोपुर

(d) जैसलमेर

Answer: D

भारत के बेस्ट सोलो डेस्टिनेशन लिस्ट में पहले नंबर पर गोवा है। दूसरे स्थान पर राजस्थान का जैसलमेर और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर है। वहीं, इस सूची में उदयपुर नौवें स्थान पर है।

Q5. हाल ही में नेशनल स्टार्टअप दिवस पर राजस्थान सरकार के किस स्टार्टअप को टॉप परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) मिशन आई स्टार्ट, राजस्थान

(b) मिशन एस स्टार्ट, राजस्थान

(c) मिशन ए स्टार्ट, राजस्थान

(d) मिशन यू स्टार्ट, राजस्थान

Answer: A

राजस्थान सरकार द्वारा युवा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आई स्टार्टअप राजस्थान योजना को शुरू किया है।

16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है।

Q6. देश का पहला गारमेंट रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) भीलवाड़ा

Answer: B

देश का पहला गारमेंट रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटर जयपुर में स्थापित किया जाएगा।

Q7. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रेरणा कार्यक्रम के तहत राजस्थान के प्रत्येक जिले से कितने विद्यार्थियों का चयन होगा?

(a) 6

(b) 4

(c) 2

(d) 5

Answer: C

प्रेरणा प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से चलाया जाने वाला प्रोग्राम है। इस अनूठी पहल का उद्देश्य नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को नेतृत्व गुणों के साथ सशक्त बनाना और उन्हें एक सार्थक, अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करना है।

प्रत्येक जिले से एक छात्र और एक छात्रा को चयन करके उन्हें ट्रिप पर ले जाया जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!