23 January 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
23 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 जनवरी 2024
Q1. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने नई दिल्ली में किसकी स्टार्टअप कंपनी को कंपनी ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया है?
(a) आशा पारेख
(b) गौरव दोशी
(c) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
(d) डॉ. हरिदास व्यास
Answer: B
☛ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग जारी की। इसमें उदयपुर के गौरव दोशी की कंपनी एस्कार्ब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड बैंगलुरू को कंपनी ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया है।
ईटी नाउ लीडर्स ऑफ टुमारो अवार्ड्स में एमएसएमई में एडटेक एंड स्किल डवलपमेंट की कैटेगरी में यह अवार्ड दिया गया।
Q2. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने किस जिले में रेलवे ओवरब्रिज रामसेतु का लोकार्पण किया है?
(a) बाड़मेर
(b) अनूपगढ़
(c) बालोतरा
(d) जोधपुर
Answer: C
☛ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बालोतरा में रेलवे ओवरब्रिज ‘रामसेतु’ का वर्चुअली लोकार्पण किया है।
यह ओवरब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग-112 जोधपुर-बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर 102 करोड़ रुपये की लागत से 2 किलोमीटर लंबा दो लेन का पुल बनाया गया है।
Q3. राजस्थान के किस बालक को विज्ञान प्रौद्योगिकी श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से सम्मानित किया गया है?
(a) आर्यन सिंह
(b) अरिजीत बनर्जी
(c) अनुष्का पाठक
(d) अरमान उबरानी
Answer: A
☛ राजस्थान के आर्यन सिंह को विज्ञान प्रौद्योगिकी श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है।
Q4. देश की पश्चिमी सीमा पर किस सैन्य संगठन द्वारा ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जा रहा है?
(a) भारतीय वायु सेवा
(b) सीमा सुरक्षा बल
(c) भारतीय थल सेना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: B
☛ ऑपरेशन सर्द हवा सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा पश्चिमी सीमा पर किया जाने वाला एक नियमित सैन्य अभ्यास है। जिसके तहत हर वर्ष जनवरी के महीने में राजस्थान की भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकसी बढाई जाती है।
सीमा सुरक्षा बल भारत का एक प्रमुख सशस्त्र पुलिस बल है एवँ विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था।
Q5. मुख्यमंत्री ने राज्य में कितने श्री राम-जानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 9
Answer: C
☛ राजस्थान के 5 जिलों में 6 स्थानों पर श्री राम-जानकी औद्योगिक क्षेत्र बनाये जाएंगे। ये औद्योगिक क्षेत्र जयपुर के हरिपुरा, बीकानेर के सत्तासर, सवाई माधोपुर के जतलाव और बलारिया सहित बाड़मेर के रामसर तथा नागौर के राजास में विकसित किए जाएंगे
NOTE: राजस्थान के भिवाड़ी में श्रीराम जानकी कुंज के नाम से इंटिग्रेटेड टाउनशिप भी विकसित की जाएगी।
Q6. 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राईड आफ राजस्थान अवार्ड किसे दिया जाएगा?
(a) इति अचार्य
(b) मुनेश गुर्जर
(c) संतोष बिश्नोई
(d) रति सक्सेना
Answer: A
☛ इति अचार्य को 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राईड आफ राजस्थान अवार्ड दिया जाएगा।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
Q7. कृषि क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय कृषिगत महिला संस्थान भुवनेश्वर ने राज्य के किस कृषि विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय कोटा
(b) कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर
(C) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
Answer: D