[A] कोटा
[B] सिरोही
[C] झालावाड़
[D] भीलवाड़ा
Answer: C
Explanation
- अकावद बांध राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है। यह बांध परवन नदी पर बनाया जा रहा है।
- बांध बनने के बाद झालावाड़, कोटा और बारां जिले की दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सिंचित होगी।
- झालावाड़ जिले के सोजपुर गांव के पास परवन सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन अकावद बांध से निकलने वाली नहरें मोबाइल से ऑपरेट होंगी।
- नहरों में कितना पानी छोड़ना है, खेतों को कितना पानी चाहिए और पानी का कितना शुल्क लगेगा, यह सब मोबाइल से ही संचालित होगा। इस बांध की नहर आठ किलोमीटर लम्बी सुरंग से होकर गुजरेगी।
- सिंचाई कार्य अत्याधुनिक स्काडा सिस्टम से किया जाएगा। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक और मोबाइल ऑपरेटेड रहेगा।
यह भी पढ़े—-
☛ अड़वान बाँध किस नदी पर बना हुआ है? |
☛ नवनेरा बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है? |
☛ लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना से लाभान्वित राजस्थान के जिले हैं? |