17 January 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
17 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (17 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 जनवरी 2024
Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत कहां से लाभार्थियों को मकान के लिए पहली किस्त जारी की है?
(a) बारां
(b) डूंगरपुर
(c) प्रतापगढ़
(d) सिरोही
Answer: A
☛ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत बारां जिले के 13,350 सहरिया लाभार्थियों को पीएम आवास योजना में मकान निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की।
Q2. राज्य की किस सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन अकावद बांध की नहरों को मोबाइल से ऑपरेट किया जाएगा?
(a) नर्मदा नहर परियोजना
(b) ईसरदा नहर परियोजना
(c) परवन सिंचाई परियोजना
(d) पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना
Answer: C
☛ झालावाड़ जिले के सोजपुर गांव के पास परवन सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन अकावद बांध से निकलने वाली नहरों को मोबाइल से ऑपरेट किया जाएगा।
Q3. बहरीन में होने वाली 21वीं सीनियर एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए राज्य के किस खिलाड़ी को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है?
(a) मनीष गुप्ता
(b) रमेश गोदारा
(c) उदय सहारण
(d) रोहित नरवाल
Answer: B
Q4. नीति आयोग द्वारा 15 जनवरी, 2024 को जारी की गई 2022-23 की बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में गरीबी का प्रतिशत कितना है?
(a) 15.01 प्रतिशत
(b) 14.7 प्रतिशत
(c) 5.45 प्रतिशत
(d) 10.77 प्रतिशत
Answer: D
Q5. जबलपुर में आयोजित खेलो इंडिया की राष्ट्रीय योगासन महिला लीग में किसने रजत पदक जीता है?
(a) वंदना शर्मा
(b) प्रियंका शर्मा
(c) गौरांशी शर्मा
(d) नव्या यादव
Answer: A
☛ वंदना शर्मा ने खेलो इंडिया के अंतर्गत जबलपुर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय योगासन महिला लीग के रिदमेटिक पेयर स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के लिए रजत पदक जीता है।
Q6. 27 से 31 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया जाएगा?
(a) जयेंद्र जडेजा
(b) डॉ. राजेश व्यास
(c) टीनू आनंद
(d) माधव शर्मा
Answer: C
☛ राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 को द जेम सिनेमा, एमआई रोड में आयोजित किया जाएगा। इस बार इसकी थीम यूथ एवं फिल्म हैरिटेज रखा गया है।
Q7. राज्य की पहली यूनिवर्सिटी कौन-सी है, जो संयुक्त अरब अमीरात में ऑफ-शोर कैम्पस स्थापित करेगी?
(a) बीकानेर नेशनल यूनिवर्सिटी
(b) जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
(c) जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
(b) उदयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
Answer: B
- जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी संयुक्त अरब अमीरात में ऑफ-शोर कैम्पस स्थापित करेगी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से अनुमति दी गई है।
- जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) की स्थापना 22 अक्टूबर 2007 को जयपुर में की गई थी।