10 January 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
10 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (10 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 जनवरी 2024
Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान राज्यपाल द्वारा राज्य की किस प्रसिद्ध कलाकार स्मृति चिन्ह भेंट किया गया है?
(a) थेवा कला
(b) टेराकोटा
(c) मीनाकारी
(d) ब्लू पॉटरी
Answer: C
☛ राज्यपाल मिश्र ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान गणेश का चित्रण करने वाला एक स्मृति चिन्ह और साथ ही राज्य की मीनाकारी शिल्प वाली एक शॉल भी भेंट की हैं।
Q2. 5 जनवरी, 2024 को श्री करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में किस प्रत्याशी की जीत हुई है?
(a) सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
(b) रूपिंदर सिंह कुन्नर
(c) गुरमीत सिंह कुन्नर
(d) मनोज भालोठिया
Answer: B
☛ 5 जनवरी, 2024 को श्री करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस के रुपिंदरपाल सिंह कुन्नर 12,570 वोटों से जीते हैं।
Q3. एशिया का सबसे बड़ा ‘क्विक लाइम उत्पादन प्लांट’ किस स्थान पर लगाया जाएगा?
(a) खींवसर, नागौर
(b) प्लाना, बीकानेर
(c) संभर, जयपुर
(d) रोहिल गांव, सीकर
Answer: A
Q4. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
(a) 11 से 15 जनवरी
(b) 12 से 14 मार्च, 2024
(c) 22 से 26 जनवरी, 2024
(d) 9 से 13 फरवरी, 2024
Answer: D
☛ जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का 16वां संस्करण 9 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
Q5. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने देश के तीन शहरों को वेटलैंड घोषित करने का प्रस्ताव यूनेस्को की रामसर संस्था को भेजा है, इनमें राजस्थान का कौन-सा शहर शामिल है?
(a) पाली
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) जोधपुर
Answer: B
☛ केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने उदयपुर, भोपाल और इंदौर तीनों शहरों को वेटलैंड घोषित करने का प्रस्ताव स्विट्जरलैंड रामसर संस्था को भेजा है।
Q6. खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने किस जिले में खेलों इंडिया बॉक्सिंग सेंटर शुरुआत की है?
(a) कोटा
(b) सीकर
(c) झुंझुनू
(d) अलवर
Answer: A
☛ कोटा के नयापुरा स्थित अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में बॉक्सिंग खेल सेंटर खुलेगा। यह सेंटर केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से खुलेगा।
Q7. 8 जनवरी, 2024 को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
(a) 72वां
(b) 74वां
(c) 78वां
(d) 76वां
Answer: C
☛ 8 जनवरी, 2024 को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया है। 8 जनवरी 1947 को राजपूताना विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। बाद में उसे राजस्थान विश्वविद्यालय नाम दिया गया।