9 January 2024 | Rajasthan Current Affairs MCQ | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

9 January 2024 | Rajasthan Current Affairs MCQ | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स - https://myrpsc.in

9 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (9 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 जनवरी 2024

Q1. ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोई योजना का नाम अब क्या कर दिया गया है?

(a) मुख्यमंत्री रसोई योजना

(b) राजस्थान रसोई योजना

(c) श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना

(d) श्री अन्न रसोई योजना

Answer: C

  • ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया गया है।
  • ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’ में लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थाली में मात्रात्मक वृद्धि 600 ग्राम किये जाने व मीनू में गुणात्मक सुधार करते हुए 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल या मिलेट्स खिचड़ी, अचार दिया जाना निर्धारित किया गया है।

Q2. सरयू नदी के तट पर स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति को झुंझुनू के किस मूर्तिकार ने तैयार किया है?

(a) नरेश कुमार

(b) लक्ष्मण व्यास

(c) राजकुमार पंडित

(d) अनूप भरतरिया

Answer: A

यह भी पढ़े: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जनवरी 2024 पीडीऍफ़

Q3. नई दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) युग चेलानी

(b) योग्या सिंह

(c) राजेश शुक्ला

(d) a और b दोनों

Answer: D

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रही 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में जोधपुर की तैराक योग्या सिंह ने 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में 2 मिनट 16 सेकंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता।

Q4. राष्ट्रीय पर्यावरण विज्ञान अकादमी की ओर से वर्ष 2023 के लिए एनवायरनमेंट लिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) राजेश बदला

(b) डॉ. विनीत सोनी

(c) सुरेंद्र अवाना

(d) जितेंद्र सिंह गोदारा

Answer: B

Q5. हैदराबाद में आयोजित 42वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी में राजस्थान के खिलाड़ियों ने कितने पदक जीते हैं?

(a) 6

(b) 9

(c) 12

(d) 13

Answer: C

42वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट में राजस्थान टीम के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीते हैं।

Q6. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने आँवले की कितनी किस्में तैयार की है?

(a) 6

(b) 5

(c) 3

(d) 4

Answer: A

Q7. जयपुर में इंडिया स्टोन मार्ट-2024 का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 13 से 17 फरवरी, 2024

(b) 5 से 8 फरवरी, 2024

(c) 22 से 25 जनवरी, 2024

(d) 1 से 4 फरवरी, 2024

Answer: D

जयपुर स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 1 से 4 फरवरी तक इंडिया स्टोनमार्ट-2024 का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

x