WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लूनी नदी में जल प्रदूषण का मुख्य क्या कारण है?

(A) उर्वरक उद्योग

(B) वस्त्रों की रंगाई और छपाई इकाइयाँ

(C) सीमेण्ट उद्योग इकाइयाँ

(D) रसायन उद्योग

Answer: B

  • वस्त्रों की रंगाई और छपाई इकाइयाँ लूनी नदी में जल प्रदूषण का मुख्य कारण है।
  • लूनी नदी के पानी की गुणवत्ता में गिरावट का मुख्य कारण बालोतरा, बिथुजा, जसोल और पाली सहित इसके किनारों पर स्थित कपड़ा उद्योगों द्वारा खतरनाक प्रदूषकों का निर्वहन है।
  • प्रदूषण के परिणामस्वरूप नदी का पानी बालोतरा पहुंचते-पहुंचते मीठा पानी खारे पानी में बदल गया है।
  • लूनी नदी का उद्गम अरावली श्रेणी में अजमेर के नाग पहाड़ से होता है। इसके उद्गम स्थल पर इसको सागरमती फिर सरस्वती और बाद में लूनी कहते है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!