(A) उर्वरक उद्योग
(B) वस्त्रों की रंगाई और छपाई इकाइयाँ
(C) सीमेण्ट उद्योग इकाइयाँ
(D) रसायन उद्योग
Answer: B
- वस्त्रों की रंगाई और छपाई इकाइयाँ लूनी नदी में जल प्रदूषण का मुख्य कारण है।
- लूनी नदी के पानी की गुणवत्ता में गिरावट का मुख्य कारण बालोतरा, बिथुजा, जसोल और पाली सहित इसके किनारों पर स्थित कपड़ा उद्योगों द्वारा खतरनाक प्रदूषकों का निर्वहन है।
- प्रदूषण के परिणामस्वरूप नदी का पानी बालोतरा पहुंचते-पहुंचते मीठा पानी खारे पानी में बदल गया है।
- लूनी नदी का उद्गम अरावली श्रेणी में अजमेर के नाग पहाड़ से होता है। इसके उद्गम स्थल पर इसको सागरमती फिर सरस्वती और बाद में लूनी कहते है।