Q91. चित्रकार निहालचंद ____ से सम्बन्धित था।
(1) ढूंढाड़ स्कूल
(2) किशनगढ़ स्कूल
(3) मेवाड़ स्कूल
(4) हाड़ौती स्कूल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q92. दादूपंथ का अधिकांश साहित्य किस बोली में लिपिबद्ध है?
(1) मेवाती
(2) ढूंढाड़ी
(3) मेवाड़ी
(4) बागड़ी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q93. 1933 ई. में कलकत्ता में आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?
(1) अंजनी देवी
(2) जानकी देवी बजाज
(3) रतन शास्त्री
(4) गायत्री देवी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q94. मारवाड़ क्षेत्र का लोकप्रिय त्योहार घुड़ला मनाया जाता है
(1) श्रावण कृष्ण अष्टमी से श्रावण शुक्ल तृतीया तक
(2) भाद्रपद कृष्ण अष्टमी से भाद्रपद शुक्ल तृतीया तर्क
(3) कार्तिक कृष्ण अष्टमी से कार्तिक शुक्ल तृतीया तक
(4) चैत्र कृष्ण अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q95. ‘लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इण्डिया’ किसके द्वारा 1912 ई. में लिखा गया?
(1) एल.पी. टेस्सीटोरी
(2) कन्हैयालाल मुंशी
(3) मोतीलाल मेनारिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
(4) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
Answer: 4
Q96. राजस्थानी भाषा में मुड़िया लिपि को और किस नाम से जाना जाता है?
(1) ब्रज
(2) देवनागरी
(3) महाजनी
(4) मारवाडी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q97. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये:
A. कुम्भलगढ़ भौरट के पठार का सर्वोच्च बिन्दु है।
B. रघुनाथगढ़ उत्तरी अरावली का सर्वोच्च शिखर है।
C. उड़िया पठार माउण्ट आबू के निकट स्थित है।
कूट:-
(1) A और C
(2) B और C
(3) A और B
(4) A, B और C
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q98. किस भू-आकृतिक प्रदेश में नरसिंहपुर पहाड़ और हिंगलाज-का-मगरा स्थित हैं?
(1) माही बेसिन
(2) लूनी बेसिन
(3) बनास बेसिन
(4) चम्बल बेसिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q99. हथमति, मेश्वा और माजम सहायक नदियाँ हैं:
(1) कालीसिन्ध की
(2) बनास की
(3) माही की
(4) साबरमती की
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q100. ‘अचलदास खीची री वचनिका’ नामक ग्रन्थ का रचयिता था-
(1) शिवदास गाडण
(2) कविया करणीदान
(3) दयालदास
(4) बांकीदास
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Assistant Professor Question Paper 2024 | Click Here |