WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Assistant Professor Answer Key 7th January 2024 | GK Paper 3rd

Q81. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ‘बुलन्द दरवाजे’ का निर्माण किसने करवाया?

(1) अकबर

(2) ग्यासुद्दीन खिलजी

(3) सुल्तान महमूद खिलजी

(4) शाहजहाँ

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q82. बागोर के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िये:

(i) बागोर से लघुपाषाणोपकरण पुरातत्त्व सामग्री प्राप्त हुई है।

(ii) डॉ. एल. एस. लेशनि एवं पूना विश्वविद्यालय के सहयोग से यहाँ उत्खनन कार्य सम्पादित किया है।

(1) (i) और (ii) दोनों गलत हैं।

(2) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(3) केवल (ii) सही है।

(4) केवल (i) सही है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q83. सुमेलित कीजिए:

रचना    रचनाकार

A. पाबूजी के छन्द i. आसिया मोदजी

B. पाबूजी के गीत ii. रामनाथ

C. पाबूजी के सोरठे iii. मेहा चारण

D. पाबू प्रकाश iv. बांकीदास

   A B C D

 (1) ii iii iv i

 (2) iv ii iii i

 (3) iii ii iv i

 (4) iii iv ii i

 (5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q84. निम्न में से कौनसी दादूपंथ की शाखा नहीं है?

(1) थाम्भा

(2) नागा

(3) विरक्त

(4) खालसा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q85. 1857 ई. में राजपूताना की छः ब्रिटिश छावनियों में से कौन सी सबसे शक्तिशाली छावनी थी?

(1) नसीराबाद

(2) एरिनपुरा

(3) नीमच

(4) खैरवाड़ा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q86. 1897 ई. में बिजौलियाँ के किसानों ने (जो गिरधरपुरा गाँव में एकत्रित थे) निम्न में से किन्हें महाराणा से मिलने के लिए उदयपुर भेजा?

(1) हीरालाल और तेज सिंह

(2) नानजी पटेल और ठाकरी पटेल

(3) सीतारामदास और हीरालाल

(4) ब्रह्मदेव और फतहकरण चारण

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q87. 1516 ई. में मीरा का विवाह ____ से हुआ।

(1) वीरमदेव

(2) विक्रमादित्य

(3) भोजराज

(4) रतन सिंह

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q88. ____ एक लोहे और चमड़े से बना वाद्य है जो मन्दिरों में प्रार्थना के समय तथा त्योहारों और धार्मिक उत्सवों के समय बजाया जाता है।

(1) सारंगी

(2) तबला

(3) सितार

(4) नौबत

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q89. ‘बेसर’ और ‘भंवरकड़ी’ नामक आभूषण महिलाओं द्वारा ____ में पहना जाता है।

(1) पैर

(2) हाथ

(3) नाक

(4) गले

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q90. कौनसे शहर ‘गोल्डन ट्राइएंगल’ के अन्तर्गत आते हैं?

(1) जयपुर – जोधपुर – कोटा

(2) जयपुर – जोधपुर – उदयपुर

(3) दिल्ली – वाराणसी – जयपुर

(4) दिल्ली – आगरा – जयपुर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!