Q51. राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के बारे में निम्न में से कौनसा /से कथन सही है/हैं?
(a) इस योजना के तहत प्रति वर्ष 200 मेधावी छात्रों को विश्व के शीर्ष 250 विश्वविद्यालयों / संस्थानों में पढ़ने के लिये प्रायोजित किया जाता है।
(b) संपूर्ण शिक्षा शुल्क और अन्य खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये:
(1) ना तो (a) और ना ही (b) सही है।
(2) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
(3) केवल (b) सत्य है।
(4) केवल (a) सत्य है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q52. राजस्थान में कुल चार जिलों को शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के लिये चयनित किया गया है। ये जिले हैं –
(1) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही
(2) जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा
(3) जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर
(4) अजमेर, धौलपुर, जैसलमेर और सिरोही
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q53. दिल्ली – वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की लम्बाई राजस्थान में कितनी है?
(1) 342 किलोमीटर
(2) 374 किलोमीटर
(3) 408 किलोमीटर
(4) 456 किलोमीटर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q54. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत राजस्थान में निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग और वंचित वर्ग के बालकों / बालिकाओं के लिये कितनी सीटें आरक्षित की गई हैं?
(1) 25 प्रतिशत
(2) 20 प्रतिशत
(3) 15 प्रतिशत
(4) 10 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q55. राजस्थान में मुख्यमन्त्री वृद्धावस्था सम्मान पेन्शन योजना के अन्तर्गत 55 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलायें और 58 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुष पेन्शन प्राप्त करते हैं-
(1) ₹1,500 प्रति माह
(2) ₹1,250 प्रति माह
(3) 75 वर्ष की आयु तक ₹ 1,000 प्रति माह
(4) 75 वर्ष की आयु तक ₹ 750 प्रति माह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q56. राजस्थान में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की शुरुआत के उद्देश्य के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) निर्यात क्षमता वाले उत्पादों और सेवाओं की पहचानकर उन्हें बढ़ावा देना।
(b) राजस्थान के हर जिले को एक संभावित निर्यात केन्द्र के रूप में परिवर्तित करना।
नीचे दिये गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिये:
(1) ना तो (a) और ना ही (b) सत्य है।
(2) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
(3) केवल (b) सत्य है ।
(4) केवल (a) सत्य है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q57. निम्न में से कौनसा/से कथन सत्य है/है?
(a) राजस्थान हस्तशिल्प नीति 17 सितम्बर, 2022 से लागू की गई।
(b) इस नीति का उद्देश्य राज्य के हस्तशिल्पियों और बुनकरों को उन्नत तकनीक और आवश्यक वित्तीय और विपणन सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना है।
नीचे दिये गये कूटों की मदद से सही उत्तर को चुनिये:
(1) ना तो (a) और ना ही (b) सत्य है।
(2) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
(3) केवल (b) सत्य है।
(4) केबल (a) सत्य है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q58. राजस्थान के छठे राज्य वित्त आयोग के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(1) आयोग का गठन दिसंबर, 2020 में संविधान के अनुच्छेद 243 के तहत किया गया था।
(2) अशोक लाहोटी आयोग के सदस्य थे।
(3) आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह थे।
(4) अंतिम रिपोर्ट सितंबर, 2023 में राजस्थान के राज्यपाल को प्रस्तुत की गई।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q59. हाल ही में जैसलमेर के निकट वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे पुराना शाकाहारी डायनासोर का जीवाश्म ढूँढा है। वह जीवाश्म लगभग कितने वर्ष पुराना है?
(1) 17.7 करोड़ वर्ष
(2) 16.7 करोड़ वर्ष
(3) 15.7 करोड़ वर्ष
(4) 14.7 करोड़ वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q60. 9वाँ राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्रीय सम्मेलन उदयपुर में कब आयोजित किया गया था?
(1) 21 से 22 सितंबर, 2023
(2) 11 से 12 सितंबर, 2023
(3) 21 से 22 अगस्त, 2023
(4) 11 से 12 अगस्त, 2023
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3