RPSC Assistant Professor Answer Key 7th January 2024 | GK Paper 3rd

Q41. राजस्थान में 2011-12 से 2022-23 की अवधि के दौरान कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र की स्थिर मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर कितनी रही?

(1) 4.5 प्रतिशत

(2) 5.24 प्रतिशत

(3) 5.92 प्रतिशत

(4) 6.54 प्रतिशत

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q42. राजस्थान में निम्न में से कौनसी रबी मौसम की तिलहन फसलें हैं?

(1) सरसों, तारामीरा एवं अलसी

(2) तिल, सोयाबीन, अरण्डी व मूँगफली

(3) सोयाबीन, सरसों एवं अरण्डी

(4) सरसों, मूँगफली, तिल एवं अलसी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q43. राज्य के आर्थिक-वित्तीय परिदृश्य में सुधार के लिये थिंक टैंक के रूप में कार्य करने हेतु राजस्थान में निम्न में से कौनसी परिषद / समिति का गठन किया गया है?

(1) मुख्यमन्त्री की आर्थिक आयोजना समिति

(2) मुख्यमन्त्री उच्च शक्ति आर्थिक सुधार समिति

(3) मुख्यमन्त्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद

(4) राजस्थान आर्थिक विकास समिति

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q44. राजस्थान में अटल भूजल योजना का उद्देश्य क्या नहर परियोजना में?

(1) राजस्थान में इन्दिरा गाँधी जलभराव और लवणता की समस्या का समाधान करना।

(2) राजस्थान में सिंचाई के लिये जल की उपलब्धता में वृद्धि करना ।

(3) राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेय जल उपलब्ध करवाना।

(4) भूजल के बेहतर प्रबन्धन के साथ साथ इसके घटते स्तर को रोकना।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q45. निम्न में से किस वर्ष में राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति शुरू की गई?

(1) 2022

(2) 2021

(3) 2020

(4) 2019

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q46. राजस्थान के शहरी गरीब और कमजोर तबके के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें निम्न में से किसके द्वारा प्रदान की जा रही है?

(1) स्वास्थ्य मित्र

(2) मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

(3) आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

(4) जनता क्लिनिक

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q47. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोज़गार योजना के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

(1) इस बोजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 498 व्यक्ति लाभान्वित हुए ।

(2) इस योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में ( माह दिसम्बर, 2022 तक) ₹250.14 लाख व्यय हुए।

(3) ऋण उन विशेष योग्यजनों को दिया जाता है, जिनकी स्वयं एवं परिवार की सभी स्रोतों से बार्षिक आय ₹5 लाख से कम है।

(4) इस योजना में विशेष योग्यजन को ₹ 5 लाख तक का ऋण दिया जाता है।

 (5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q48. ‘स्टार्स’ एक विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजना है जिसे राजस्थान में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य है-

(1) इन्जीनियरिंग कॉलेजों की गुणवत्ता और प्रशासन में सुधार करना ।

(2) स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासन में सुधार करना।

(3) राज्य में सूचना तकनीक क्षेत्र को मजबूत बनाना ।

(4) नये उद्यमियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q49. राजस्थान की मिड-डे मील योजना के बारे में निम्न में से कौनसा सही है?

(1) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन 100 ग्राम गेहूँ चावल दिया जा रहा है।

(2) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन में न्यूनतम 550 कैलोरी और 15 ग्राम प्रोटीन होता है।

 (3) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन में न्यूनतम 600 कैलोरी और 18 ग्राम प्रोटीन होता है।

(4) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन में न्यूनतम 450 कैलोरी और 12 ग्राम प्रोटीन होता है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q50. स्टैण्ड अप इंडिया योजना में परिकल्पना की गई है कि-

(1) राजस्थान में नये उद्यमियों को तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण प्रदान किया जाये।

(2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित किया जाये।

(3) उद्यमियों को दीर्घकाल के लिये रियायती वित्त पोषण किया जाये ।

(4) स्टार्ट-अप के लिये ब्याज मुक्त ऋण दिये जाये।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Leave a Comment

x