राजस्थान में मंत्रीपरिषद की न्यूनतम सदस्य संख्या क्या हो सकती है?

[A] 9

[B] 10

[C] 12

[D] 5

Answer: C

राजस्थान में मंत्रीपरिषद की न्यूनतम सदस्य संख्या 12 हो सकती है। राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं। नियमानुसार उनमें से 15 फीसदी यानी 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

91वाँ सविधान संशोधन 2003

  • 91वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 के अनुच्छेद 164 में खंड 1A सम्मिलित किया गया, जिसके अनुसार, “किसी राज्य की मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या राज्य विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • इसमें यह भी प्रावधान था कि किसी राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 12 से कम नहीं होगी।

Leave a Comment