5 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 5 जनवरी 2024

5 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 5 जनवरी 2024-https://myrpsc.in

5 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (5 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 जनवरी 2024

Q1. मरू पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) जोधपुर के द्वारा ‘लाइफ टाइम मरू रत्न पुरस्कार-2023’ किसे दिया जाएगा?

(a) डॉ. कमलेश शर्मा

(b) अमित शर्मा

(c) डॉ. अजय शर्मा

(d) a और b दोनों

Answer: D

मरू पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) जोधपुर के द्वारा ‘लाइफ टाइम मरू रत्न पुरस्कार-2023’ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा और भीलवाड़ा के अमित शर्मा को प्रदान किया जाएगा।

Q2. राजस्थान का नाम देश-विदेशों तक पहुंचाने वाले बीदासर, चूरू के पंडित भवानी शंकर का हाल ही में निधन हो गया है, इनका संबंध किस संगीत कला से था?

(a) बांसुरी वादक

(b) खड़ताल वादक

(c) पखावज वादक

(d) मोरचंग वादक

Answer: C

Q3. चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कांफ्रेंस 6 से 7 जनवरी 2024 का आयोजन कहां किया जाएगा?

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) जोधपुर

Answer: B

भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से 6-7 जनवरी 2024 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित सोलिटियर गार्डन में आयोजित होगा।

Q4. रायपुर, छत्तीसगढ़ में चल रही जूनियर नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

(a) गजेंद्र सिंह

(b) सुनील जाखड़

(c) आर्यन प्रजापत

(d) नितिन भंवरिया

Answer: A

Q5. राजस्थान में कुल कितने पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है?

(a) 10

(b) 15

(c) 11

(d) 13

Answer: C

Q6. केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड ने ऊन के शोध को लेकर किस विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?

(a) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) महाराणा प्रताप कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: B

  • केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड ने ऊन के शोध को लेकर MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर के साथ MoU किया है।
  • अब MBM यूनिवर्सिटी और ऊन विकास बोर्ड के बीच ऊन के प्रोडक्ट पर रिसर्च, शिक्षा और उत्पाद विकास की प्रकृति में योगदान देने में सहयोग किया जाएगा।

Q7. देश की सबसे बड़ी अत्याधुनिक बीएस-6 पेट्रोलियम रिफाइनरी कहां बन रही है, जिसमें एशिया का सबसे बड़ा पेटकोक डोम बनाया गया है?

(a) रामगढ़, जैसलमेर

(b) सिवाना, बालोतरा

(c) गुड़ामालानी, बाड़मेर

(d) पचपदरा, बालोतरा

Answer: D

  • यह रिफाइनरी ईको फ्रेंडली होगी।
  • हिस्सेदारी : HPCL (74%) : राज्य सरकार (26%)

Leave a Comment

x