WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जनवरी 2024

4 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जनवरी 2024-https://myrpsc.in

4 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (4 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 जनवरी 2024

Q1. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दो दिवसीय श्री अन्न सम्मेलन का शुभारंभ कहां किया है?

(a) सूरतगढ़ कृषि फार्म, गंगानगर

(b) सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर, भरतपुर

(c) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा (जयपुर)

(d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर-जयपुर

Answer: C

 राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा में दो दिवसीय श्री अन्न सम्मेलन का शुभारंभ कहां किया है।

श्री अन्न के अंतर्गत मुख्य रूप से ज्वार, बाजरा, रागी, सांवा, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और कुट्टू के दानों आदि को शामिल किया जाता है। ये अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।

Q2. राजस्थान का पहला एथेनॉल प्लांट कहां बनाया जाएगा?

(a) भड़ला, फलौदी

(b) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

(c) अंता, बारां

(d) सज्जनगढ़, उदयपुर

Answer: B

Q3. भारत और यूएई की थल सेना के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन’ के पहले संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(b) पोखरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन, श्रीगंगानगर

(d) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर

Answer: A

Q4. बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 5 से 8 जनवरी, 2024

(b) 2 से 5 फरवरी, 2024

(c) 12 से 14 जनवरी, 2024

(d) 10 से 13 फरवरी, 2024

Answer: C

Q5. भारत-चीन युद्ध (1962) के हीरो के नाम से प्रसिद्ध किस परमवीर चक्र विजेता के स्मारक को लद्दाख में हटाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है? 

(a) नाथू सिंह राठौड़

(b) मेजर पीरू सिंह

(c) किशन सिंह राठौड़

(d) मेजर शैतान सिंह

Answer: D

  • शैतान सिंह भाटी का जन्म 1 दिसम्बर 1924 को राजस्थान के फलोदी जिले के बंसार गांव के एक राजपूत परिवार में हुआ था।
  • इन्हें वर्ष 1963 में मरणोपरांत परमवीर चक्र का सम्मान दिया गया था। इनका निधन 1962 के भारत-चीन युद्ध में हुआ था
  • 1962 के युद्ध में मेजर शैतान सिंह की अगुआई में भारतीय सेना की 13 कुमाऊँ रेजिमेंट की टुकड़ी ने अपने मोर्चे को बचाने के लिए आख़िरी दम तक संघर्ष तक किया था।

Q6. त्रिवेंद्रम, केरल में 4 जनवरी से शुरू हो रही BCCI की सीनियर महिला राष्ट्रीय वनडे ट्रॉफी में राजस्थान टीम की कप्तान किसे बनाया गया है?

(a) नव्या यादव

(b) प्रियंका शर्मा

(c) गौरांशी शर्मा

(d) आत्मिका गुप्ता

Answer: B

Q7. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा किस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा?

(a) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!