3 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 3 जनवरी 2024

3 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 3 जनवरी 2024-https://myrpsc.in

3 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (3 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 जनवरी 2024

Q1. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा शरद महोत्सव का आयोजन कहां किया गया है?

(a) पुंगल, बीकानेर

(b) माउंट आबू, सिरोही

(c) आमेर, जयपुर ग्रामीण

(d) जसवंत थड़ा, जोधपुर

Answer: B

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिवसीय शरद महोत्सव का आयोजन हिल स्टेशन माउंट आबू, सिरोही में किया गया है।

Q2. एशिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्लास प्लांट किस जिले में लगाया जाएगा?

(a) अलवर

(b) अजमेर

(c) भरतपुर

(d) भीलवाड़ा

Answer: D

  • भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ के बीच सोनियाणा में 1300 करोड़ रुपए की लागत का एशिया का तीसरा बड़ा ग्लास प्लांट लगाया जाएगा।
  • इस प्लांट में हवाई जहाज, ट्रेन, मेट्रो के साथ चौपहिया वाहनों व ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री व अन्य में इस्तेमाल होने वाले ग्लास बनेंगे।
  • प्रतिदिन करीब 800 टन ग्लास का उत्पादन होगा। सोनियाणा प्लांट में टूटे ग्लास काम में लिए जाएंगे।

Q3. अमृतसर में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की मेजबानी में हुए कार्यक्रम में किसे इंस्पायरिंग ह्यूमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) राज बंसल

(b) नूर शेखावत

(c) डॉ. अजय शर्मा

(d) डॉ. कृति भारती

Answer: C

  • अमृतसर में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स की मेजबानी में हुए कार्यक्रम में जोधपुर के डॉ. अजय शर्मा को इंस्पायरिंग ह्यूमन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • डॉ. अजय शर्मा की ओर से इस साल जनवरी में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प मेले में बनाए गए सी-वर्ल्ड (समुद्र की दुनिया) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली व इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था।

Q4. राज्य लोकायुक्त न्यायमूर्ति प्रताप कृष्ण लोहरा ने लोकायुक्त वार्षिक रिपोर्ट 2023 किसे सौंपी हैं?

(a) राज्यपाल (कलराज मिश्र)

(b) मुख्यमंत्री (भजनलाल शर्मा)

(c) राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू)

(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (मधुकर गुप्ता)

Answer: A

Q5. 2 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक भारत किस देश के साथ डेजर्ट साइक्लोन अभ्यास कर रहा है?

(a) रूस

(b) सऊदी अरब

(c) श्रीलंका

(d) अमेरिका

Answer: B

  • भारत और यूएई की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन-2024 2 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राजस्थान के थार रेगिस्तान में आयोजित किया जाएगा।
  • डेजर्ट साइक्लोन का उद्देश्य शहरी परिचालन में सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखना और साझा करना है।

Q6. देश में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन (NMNF) के तहत देश के श्रेष्ठ 10 कृषि विश्वविद्यालयों में राज्य के किस संस्थान को शामिल किया गया है? 

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(c) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: D

  • भारत सरकार ने रसायन मुक्त और जलवायु-स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देने के लिये एक अलग तथा स्वतंत्र योजना के रूप में प्राकृतिक खेती हेतु राष्ट्रीय मिशन (NMNF) शुरू किया है।
  • अपने खेत में प्राकृतिक खेती शुरू करने के इच्छुक किसानों को क्लस्टर सदस्यों के रूप में पंजीकृत किया जाएगा, प्रत्येक क्लस्टर में 50 हेक्टेयर भूमि के साथ 50 या उससे अधिक किसान शामिल होंगे। 

Q7. हाल ही में JNVU प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा राज्य के किस क्षेत्र में पेलियोसिन इओसीन काल के जीवाश्म खोज गए हैं?

(a) झालाना, जयपुर

(b) पलाना, बीकानेर

(c) थुम्बली, बाड़मेर

(d) भीम भड़क, जोधपुर

Answer: C

Leave a Comment

x