WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 30 दिसंबर 2023

30 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 30 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

30 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (30 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 दिसंबर 2023

Q1. खेलो इंडिया नेशनल वीमेंस लीग में राज्य की किस खिलाड़ी ने जूडो में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) सोनिया शर्मा

(b) दिव्या पंवार

(c) आराध्य चोपड़ा

(d) मानस सोनी

Answer: B

  • दिव्या पँवार ने हाल ही मे लखनऊ मे आयोजित खेलो इंडिया विमेंस लीग राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
  • दिव्या पँवार ने अब तक पांच राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता मे भाग लिया जिनमे से एक मे स्वर्ण, एक मे रजत और दो मे कांस्य पदक प्राप्त किए है।

Q2. केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर की किस आईपीएस अधिकारी को CISF की पहली महिला DG नियुक्त किया है?

(a) प्रीति चंद्रा

(b) अमृता दुहान

(c) नीना सिंह

(d) तेजस्विनी गौतम

Answer: C

राजस्थान कैडर की IPS ऑफिसर नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला DG नियुक्त किया गया हैं। नीना सिंह पहले CISF की एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) थी। नीना सिंह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं।

NOTE: राजस्थान में CISF की तर्ज पर राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (RISF) का गठन होगा।

Q3. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किसे राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है?

(a) जस्टिस एम. एम. श्रीवास्तव

(b) जस्टिस अरुण भंसाली

(c) जस्टिस विजय विश्नोई

(d) जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह

Answer: A

  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एम.एम. श्रीवास्तव (मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव) को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है।
  • कॉलेजियम बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश एवं वरिष्ठ न्यायाधीश अरूण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की गई है।

Q4. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अपराध नियंत्रण में सराहनीय कार्य करने वाले राज्य के कितने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा?

(a) 30

(b) 41

(c) 35

(d) 50

Answer: B

Q5. हाल ही में किसे अयोध्या में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय रत्न से सम्मानित किया गया है?

(a) श्वेता मेहता मोदी

(b) रूमा देवी

(c) प्रीति वाधवा

(d) सिद्धि जौहरी

Answer: D

  • सिद्धि जौहरी को अयोध्या में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।
  • इंडो नेपाल ग्रीन मिशन की ब्रांड ऐम्बैसडर जोधपुर की सिद्धि जौहरी ने अयोध्या में सम्पन्न हुए पर्यावरण महाकुंभ में भारत और नेपाल का प्रतिनिधित्व किया है।

Q6. ऑनलाइन पोर्टल ट्रैवल एंड लीजर ने साल 2024 में देश में घूमने के लिए सबसे सुंदर व बेहतरीन 12 प्रदेशों में राजस्थान को कौन सा स्थान प्रदान किया है?

(a) 4वाँ

(b) 7वाँ

(c) 5वाँ

(d) 9वाँ

Answer: C

  • ऑनलाइन पोर्टल ट्रैवल एंड लीजर ने साल 2024 में देश में घूमने के लिए सबसे सुंदर व बेहतरीन 12 प्रदेशों में राजस्थान को 5वाँ स्थान प्रदान किया है।
  • सिक्किम को पहला स्थान मिला है।

 Q7. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने कहां बनने वाले देश के पहले इंडिपेंडेंस स्नैक पार्क को मंजूरी प्रदान की है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

Answer: A

राजस्थान के कोटा के बंदी रोड पर स्थित हर्बल पार्क में इस स्नेक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। कोटा स्नैक पार्क में 29 भारतीय सहित 4 अमेरिकन प्रजाति के सांपों को रखा जायेगा। स्नैक पार्क के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है ।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!