[A] चूरू, सीकर, झुंझुनू
[B] जालौर, सांचौर, बाड़मेर
[C] बूंदी, बारां, कोटा
[D] करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर
Answer: A
राजस्थान के चुरू, सीकर, झुंझुनू जिले लखवाड़ परियोजना से लाभान्वित होंगे। लखवार परियोजना से झुंझुनूं-चूरू को सिंचाई व सीकर को पीने का पानी मिलेगा।
सिंचाई के पानी में 70 प्रतिशत झुंझुनूं को और 30 प्रतिशत चूरू को मिलेगा। जबकि सीकर के हिस्से में केवल पीने का पानी आएगा।
लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना
- लखवार परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड में देहरादून ज़िले के लोहारी गाँव के नज़दीक यमुना नदी पर 204 मीटर ऊँचा कंक्रीट का बांध बनाना प्रस्तावित है।
- बांध की जल संग्रहण क्षमता 330.66 MCM होगी और इससे 33,780 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जा सकेगी तथा यमुना बेसिन क्षेत्र वाले छह राज्यों में घरेलू एवं औद्योगिक इस्तेमाल और पीने के लिये 78.83 MCM पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
- इस परियोजना से 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
- इस परियोजना में छह राज्य – उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल है।