WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

26 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 26 दिसंबर 2023

26 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 26 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

26 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (26 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 दिसंबर 2023

Q1. जैसलमेर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस योजना की शुरुआत की है?

(a) लाडली बहना योजना

(b) लखपति दीदी योजना

(c) आयुष्मान भारत चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

जैसलमेर के पूनम सिंह स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में शिरकत करने के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक की ओर से 100 करोड़ रुपए का ऋण, 40 करोड़ की आजीविका संवर्धन सहायता और राजस्थान महिला निधि ऋण के 10 करोड़ की राशि के चेक वितरित किए।

Q2. 5 से 7 जनवरी, 2024 को राज्य में पहला राष्ट्रीय स्तर का डिजी-आईजी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम कहां होने जा रहा है?

(a) ललित कला अकादमी, जयपुर

(b) टाउन हॉल, जोधपुर

(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(d) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

Answer: D

  • राज्य में पहला राष्ट्रीय स्तर का डिजी-आईजी नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा।
  • इस आयोजन में पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

Q3. नई दिल्ली स्थित राजस्थान से जुड़े किस ऐतिहासिक स्थल को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत श्रेणी के एशिया प्रशांत पुरस्कार से सम्मानित किया है?

(a) धौलपुर हाउस

(b) बीकानेर हाउस

(c) भारतपुर हाउस

(d) राजस्थान हाउस

Answer: B

  • नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत श्रेणी के एशिया प्रशांत पुरस्कार से सम्मानित किया है।
  • एशिया-प्रशांत विरासत पुरस्कार वर्ष 2000 से यूनेस्को द्वारा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु दिया जा रहा है।
  • इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे सांस्कृतिक विरासत क्षेत्रों के संरक्षण को बढ़ावा देना है, जिसके संरक्षण के प्रयास किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा प्रारंभ किये गए हैं।

Q4. राज्य में 191 वर्ष पुरानी हस्तलिखित गीता कहां संरक्षित है?

(a) गीता भवन जोधपुर

(b) बिड़ला मंदिर जयपुर

(c) गोविंद देव जी मंदिर जयपुर

(d) गंग श्याम जी मंदिर जोधपुर

Answer: A

Q5. भारतीय समाज विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद द्वारा किस संस्थान को थार रेगिस्तान में पारंपरिक जल संरक्षण पद्धतियों पर शोध हेतु 10 लख रुपए का प्रोजेक्ट दिया गया है?

(a) केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा

(b) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केंद्र जोधपुर

(c) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

Answer: C

Q6. किसान दिवस के अवसर पर आईसीएआर ने नस्ल संरक्षण पुरस्कार-2023 से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) सुरेंद्र अवाना

(b) गजेसिंह राजपुरोहित

(c) गोपाल कृष्ण व्यास

(d) माधव शर्मा

Answer: A

  • राजस्थान के प्रतिष्ठित डेयरी किसान सुरेंद्र अवाना को ‘नस्ल संरक्षण पुरस्कार-2023‘ से सम्मानित किया गया। देशी गाय की नस्लों के संरक्षण के प्रति अवाना की प्रतिबद्धता अनुकरणीय कृषि और डेयरी प्रथाओं का एक चमकदार उदाहरण बनकर उभरी।
  • राष्ट्रीय किसान दिवस चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • आईसीएआर-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो- करनाल, हरियाणा

Q7. नई दिल्ली में आयोजित किसान दिवस पर अन्नदाता कार्यक्रम में राजस्थान के किस किसान को सम्मानित किया गया है?

(a) सुंडाराम वर्मा

(b) जगदीश प्रसाद पारीक

(c) संतोष बिश्नोई

(d) a और b दोनों

Answer: D

  • दिल्ली में सीपीसी दूरदर्शन व डीडी किसान द्वारा किसान दिवस पर अन्नदाता कार्यक्रम में देशभर के सैकड़ों किसान सम्मानित किए गए।
  • जिसमें सीकर संभाग के अजीतगढ़ निवासी पद्मश्री से सम्मानित जगदीश प्रसाद पारीक व दांतारामगढ़ निवासी पद्मश्री से सम्मानित डॉ. सुंडाराम वर्मा को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!