23 December 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
23 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 दिसंबर 2023
Q1. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से किसे वर्ष 2023 के लिए ‘कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया है?
(a) डॉ. राजेश व्यास
(b) जयेंद्र जडेजा
(c) माधव शर्मा
(d) a व b दोनों
Answer: D
- पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से डॉ. राजेश व्यास और जयेंद्र जडेजा को वर्ष 2023 के लिए ‘कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया है।
- प्रत्येक को 2.51 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Q2. हाल ही में किसे वर्ष 2023 के द्रोणाचार्य खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) दिव्यकृति सिंह
(b) महावीर सैनी
(c) सागरमल घायल
(d) वीरेंद्र पूनिया
Answer: B
- राजस्थान के एथलेटिक्स कोच महावीर सैनी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। महावीर सैनी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले राजस्थान के छठे कोच होंगे।
Q3. खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में एक स्वर्णऔर एक रजत पदक जीतने वाले विजय सिंह कुंतल का संबंध किस जिले से है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) ब्यावर
Answer: C
- भरतपुर जिले में गुनसारा गांव के रहने वाले BSF के जवान विजय सिंह कुंतल ने पैरा शूटिंग में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता है।
- 10 मीटर एयर राइफल प्रोन पोजिशन में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग पोजिशन में गोल्ड मेडल जीता।
Q4. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा ‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया गया है?
(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(b) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृति केंद्र, उदयपुर
(c) ललित कला अकादमी, जयपुर
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
Answer: A
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से जवाहर कला केंद्र, जयपुर के शिल्पग्राम में 6 दिवसीय राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ का उद्घाटन हुआ।
- ‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ का आयोजन दस्तकारों को पर्यटन से जोड़ने की एक कोशिश है। इससे दस्तकार एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ अग्रसर होंगे।
Q5. 22 दिसंबर 2023 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूर्ण किए हैं?
(a) 50 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 92 वर्ष
Answer: C
- 22 दिसंबर 2023 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण किए हैं। राजस्थान लोकसेवा आयोग इस वर्ष अपनी स्थापना को ‘प्लेटिनम जुबली’ वर्ष के रूप में मनायेगा।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना पहले जयपुर में वर्ष 1949 में की गई थी और आगे चलकर अजमेर में आयोग मुख्यालय किया गया।
Q6. 23 दिसंबर 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस फील्ड फायरिंग रेंज के कार्यक्रम में शामिल होगी?
(a) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
(b) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(c) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(d) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
Answer: D
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी। वे पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी।
Q7. राजस्थान का एकमात्र ऐसा कौन-सा गांव है, जो बसने से आज तक पूर्णतया शराब मुक्त है?
(a) मातासुख गांव, नागौर
(b) चौंप गांव, जयपुर
(c) बोरावास, जोधपुर
(d) काछबली, राजसमंद
Answer: A