राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम को स्टार रेटिंग अवार्ड मिला: केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ स्थित परसा ईस्ट व कांता बासेन (पीईकेबी) खदान में बेहतर काम के लिए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम को स्टार्टिंग अवार्ड दिया है।
विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने निगम अधिकारियों को यह पुरस्कार दिया। खदान की संचालन प्रणाली और नए उपकरणों का उपयोग पर्यावरण सुरक्षा व सुरक्षा इंतजामों के आधार पर इसका चयन किया गया है।
इस खदान से राज्य की 4340 मेगावाट क्षमता की तापीय विद्युत परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति की जाती है।
उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. शर्मा ने कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी हैं।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
- राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएन) को राज्य के स्वामित्व वाले बिजली स्टेशनों के संचालन और रखरखाव के साथ-साथ राज्य क्षेत्र के तहत बिजली परियोजनाओं के विकास का काम सौंपा गया है।
- राजस्थान सरकार ने 19 जुलाई, 2000 को कंपनी अधिनियम-1956 के तहत राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएन) का गठन किया।